भाटघर बांध का जलस्तर कम होते ही पांडव मंदिर पानी से बाहर आ गया
पुणे: पुणे के भोर तालुका में भाटघर बांध का जलस्तर घटने के साथ ही पानी में डूबा पांडव मंदिर पानी से बाहर आ गया है. बांध में केवल छह प्रतिशत पानी शेष होने पर, बांध के जलग्रहण क्षेत्र के नदी तल में काबरे गांव में पांडव-युगीन कंबरेश्वर मंदिर पानी से बाहर आ गया है। मंदिर में स्वयंभू शिवलिंग, माता पार्वती की मूर्ति और नंदी है। इस प्राचीन जलमग्न मंदिर को देखने के लिए नागरिक और इतिहास प्रेमी इस स्थान पर आते हैं।