ग्लूकोमीटर: ब्लड शुगर लेवल को चेक करने के लिए इस इक्विपमेंट का घर पर होना बहुत जरूरी है. खासतौर पर उन घरों में ग्लूकोमीटर जरूर होना चाहिए जहां डायबिटीज के पेशेंट हैं. इस मेडिकल इक्विपमेंट के जरिए आप डायबिटीज के मरीजों का शुगर लेवल समय-समय पर चेक कर सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना बहुत आसान है और बहुत ही हैंडी भी. किसी भी तरह की गंभीर बीमारी से बचने के लिए ग्लूकोमीटर के जरिए अपने ब्लड शुगर लेवल को चेक करते रहना जरूरी है.

वेपोराइजर: सर्दी के मौसम में अक्सर खांसी, सर्दी जुकाम, नाक बंद और कंजेशन की समस्या परेशान करती है. इस समस्या से निपटने में वेपोराइजर आपकी मदद कर सकता है. वेपराइजर एक ऐसा मेडिकल इक्विपमेंट है जो आपके चेस्ट और नाक के कंजेशन से राहत दिलाने में मदद कर सकता है. इस इक्विपमेंट के जरिए वायरल फीवर और उससे जुड़े सिम्टम्स से भी छुटकारा मिलता है.

Source link

By jaghit