Vaishno Devi Mandir Walk How Much IT Cost To Reach Vaishno Devi How To Reach Vaishno Devi Official Website

Itinerary For Vaishno Devi Trip: वैष्णो देवी का मंदिर देवी भक्तों के लिये सबसे पसंदीदा स्थान है. जम्मू के बेहद खूबसूरत पहाड़ों में बसे इस प्राचीन मंदिर को लेकर लोगों में बड़ा श्रद्धा है. पूरे साल इस मंदिर में दर्शन करने वालों की लाइन लगी रहती है. अगर आप भी वैष्णो देवी जाने का प्लान कर रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें. वैष्णो देवी पहुंचने , वहां रुकने और दर्शन के लिए सभी जरूरी जानकारी सिर्फ 10 पॉइंट में मिल जायेगी

वैष्णो देवी जाने की पूरी प्लानिंग और ट्रिप

1- https://www.maavaishnodevi.org/ ये वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट है जिसमें आपको वैष्णो देवी की यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी मिल जाएगी. इस वेबसाइट से आप यात्रा पर्ची बुक करा सकते हैं और इस पर्ची या रजिस्ट्रेशन के आधार पर बाकी काम होते हैं.

2- वैष्णो देवी जाने के लिए कार, फ्लाइट, बस और टैक्सी का ऑप्शन है. साथ बड़े शहरों से जम्मू तवी रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन सर्विस भी है. वैष्णो देवी के लिए जम्मू तवी और कटरा दो बड़े रेलवे स्टेशन हैं. जम्मू तवी पुराना रेलवे स्टेशन है और वहां जाने वाली ट्रेन की जानकारी रेलवे की वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

3- दिल्ली से सीधे कटरा के लिए वंदे भारत ट्रेन सर्विस चल रही है. ये ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे चलती है और दिन में 2 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचाती है. ये ट्रेन रास्ते में 2-3 स्टॉप पर रुकती है जिसकी पूरी जानकारी IRCTC वेबसाइट पर मिल जाएगी. 

4- कटरा से वैष्णो देवी जाने के लिए पैदल जा सकते हैं. चाहें तो हेलीकॉप्टर, घोड़ा, पालकी और बैटरी कार की सुविधा भी ले सकते हैं. हेलीकॉप्टर और बैटरी कार की बुकिंग जाने से पहले ही श्राइन बोर्ड से करा सकते हैं. घोड़ा और पालकी की सुविधा सीधे वहां पहुंचने पर भी ले सकते हैं. ये सभी सुविधाएं जाने और आने, दोनों तरफ मिलती हैं.

5- छोटे बच्चों के लिए स्ट्रॉलर सर्विस है जिसमें 360 रुपये में आधे रास्ते या 720 रुपये में पूरे रास्ते के लिए आप एक बेबी स्ट्रॉलर बुक कर सकते हैं. इसके लिए भी आपको रास्ते में आसानी से बेबी स्ट्रॉलर पॉइंट मिल जाएंगे. ये सुविधा आने जाने, दोनों रास्ते पर मिलेगी.

6- कटरा से यात्रा शुरू करने पर आधे रास्ते पर अर्धकुंवारी है, जहां पर आप ब्रेक ले सकते हैं और अगर पहली बार वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे हैं तो अर्धकुंवारी के दर्शन करना भी जरूरी माना जाता है. 

7- अर्धकुंवारी से वैष्णो देवी के मंदिर तक अब बैटरी कार की सुविधा भी है जिसकी बुकिंग ऑनलाइन श्राइन बोर्ड से हो सकती है. आप वहां जाकर भी टिकट लेने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन सामान्य तौर पर सीधे टिकट लेने के लिए लंबी लाइन रहती है.

8- वैष्णो देवी दर्शन से पहले बैग, पर्स मोबाइल और बाकी सामान लॉकर रूम में रखकर सिर्फ प्रसाद लेकर दर्शन करने जा सकते हैं. वीकेंड पर ज्यादा भीड़ रहती है लेकिन वीक डेज़ में 1-2 घंटे में नंबर आ जाता है.

9- भैरोनाथ के दर्शन के बिना वैष्णो देवी की यात्रा अधूरी मानी जाती है लेकिन अब भैरोनाथ मंदिर के लिए भी रोप वे की आसान सर्विस शुरू हो गई है, जिसका टिकट वहीं से सीधे मिल जाता है. रोपवे का आने-जाने का टिकट 100 रुपये का है और करीब 3-4 मिनट में भैरोनाथ के मंदिर पहुंच जाते हैं. 

10- कटरा में रुकने के लिए आपको जम्मू-कश्मीर टूरिज्म डिपार्टमेंट के होटल, धर्मशाला और कई तरह के लॉज के ऑप्शन हैं. अगर वैष्णो देवी जाकर एक दिन रुकना चाहें तो उसके लिए भी भवन का ऑप्शन है जिसकी बुकिंग श्राइन बोर्ड से करता सकते हैं. 

ये भी पढ़ें:

Budget Trip: बजट बन रहा है आपके ट्रिप का विलन, तो सिर्फ 5000 रुपए में मैक्लोडगंज की खूबसूरत वादियों का उठाएं लुत्फ़

Source link

By jaghit