US Shooting: One Dead Six Injured After Shooting At Night Club In US Florida

America Shooting: अमेरिका (America) में फ्लोरिडा (Florida) के टाम्पा (Tampa) शहर में एक बार फिर गोलीबारी (Shooting) होने की खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वारदात में गोली लगने से एक शख्स की जान चली गई जबकि छह लोग जख्मी हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. गोलीबारी शनिवार-रविवार (8-9 अक्टूबर) की दरमियानी रात स्थानीय समय के अनुसार तीन बजे हुई. 

टाम्पा पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला है कि बार लाउंज के भीतर दो बड़े पक्षों के बीच कहासुनी के चलता विवाद हो गया. क्लब के भीतर कहासुनी में शामिल लोगों के बीच विवाद इतना गरमा गया कि उन्होंने एक-दूसरे पर गोली चलाना शुरू कर दिया.

पुलिस अधिकारी ने दी ये जानकारी

रविवार दोपहर तक मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया था. पुलिस ने अभी वारदात में शामिल रहे लोगों की पहचान नहीं बताई है. टाम्पा पुलिस प्रमुख मैरी ओकॉनर ने बताया कि वारदात के लिए जिम्मेदार लोगों की खोजने के लिए दबिश दी जा रही है. उन्होंने गोलीबारी की इस वारदात को मूर्खतापूर्ण हिंसा बताया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्लब में लड़ाई में कोई अपनी जांव गंवाए, यह कोई कारण नहीं है.

ओहायो में गोलीबारी की वारदात

अमेरिका में आए दिन होती गोलीबारी की वारदातें चिंता का विषय बनी हुई हैं. इससे पहले ओहायो में एक स्कूली फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम के बाहर गोलीबारी की खबर आई थी. वारदात में तीन लोगों को गोली लगने की बात कही गई थी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्टेडियम में भगदड़ मच गई थी. 

दरअसल, 8 अक्टूबर को खबर आई कि ओहायो के व्हिटमर हाई स्कूल और सेंट्रल कैथोलिक के बीच जब फुटबॉल मैच करीब आठ मिनट का बचा था, तभी स्टेडियम के बाहर से गोलियां चलने की आवाज आने लगी. स्टेडियम में भगदड़ मचने से मैच रोक दिया गया था. इस मैच की एक वीडियो क्लिप भी सामने आई थी, जिसमें मैच के दौरान गोलियां चलने की आवाज सुनाई दे रही थी. इसके बाद कानून पर्वतन एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी थी.

ये भी पढ़ें- 

किसी सीक्रेट एजेंट से कम नहीं है सलमान रुश्‍दी को पनाह देने वाले वालराफ की कहानी

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच G-7 की आपात बैठक कल, पुतिन बोले- हमने आतंकी हरकतों का दिया जवाब

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: