Ram Mandir Inauguration BJP Poster Slams Mallikarjun Kharge Sonia Gandhi Mamata Banerjee INDIA Alliance

Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई विपक्षी नेता शामिल नहीं होंगे. इसको लेकर विपक्ष दलों पर बीजेपी हमलावर है. इस बीच बीजेपी ने गुरुवार (11 जनवरी) को एक पोस्टर जारी किया. 

बीजेपी के पोस्टर में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी चीफ ममता बनर्जी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी की फोटो है. इसमें लिखा है, ”पहचानिए राम मंदिर के न्योते को ठुकराने वाले चेहरे, सनातम विरोधी इंडी गठबंधन.” 

दरअसल, लोकसभा चुनाव को देखते हुए विपक्षी गठबंधन बीजेपी के खिलाफ एकजुट हुए विपक्षी गठबंधन का कांग्रेस, टीएमसी और लेफ्ट हिस्सा है. 

कांग्रेस ने क्या वजह बताई है?
कांग्रेस ने बुधवार (10 जनवरी) को कहा कि राम मंदिर में रामलला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल नहीं होंगे, क्योंकि यह बीजेपी और आरएसएस का आयोजन है. अर्द्धनिर्मित मंदिर का उद्घाटन चुनावी लाभ के लिए किया जा रहा है. 

ममता बनर्जी ने क्या कहा है?
हाल ही न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया था कि ममता बनर्जी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नहीं जाएंगी. बनर्जी ने भी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो लोकसभा चुनाव को देखते हुए समारोह के जरिए नौटंकी कर रही है. 

बीजेपी कर रही है हमला
कांग्रेस के फैसले पर बीजेपी हमला कर रही है. बीजेपी नेता और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दावा किया कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का बहिष्कार करने वालों का जनता चुनाव में बहिष्कार करेगी. 

ठाकुर ने  कहा, ”उनके (कांग्रेस के) रुख में कुछ भी नया नहीं है, उन्होंने हमेशा भगवान राम का विरोध किया है और सनातन (धर्म) को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कई मौकों पर भगवान राम के अस्तित्व को भी नकार दिया है.”

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हो रहा है. इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित हजारों लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें- बंगाल में इंडिया गठबंधन पर संकट! कांग्रेस की कमेटी से नहीं मिलेगी TMC, ममता बनर्जी ने सीटों को लेकर साफ कर दिया रुख

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: