Covid New Variant Detected In Israel Know The Symptom Prevention

New Variant Of Corona Found In Israel: इजराइल में कोरोना का एक नया वैरिएंट पाया गया है. इस बात की पुष्टि इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने की है. ये नया वैरिएंट दो लोगों में पाया गया है. वायरस का यह नया प्रकार BA.1 (ओमिक्रॉन) और BA.2 वेरिएंट का कॉम्बिनेशन बताया जा रहा है.

इजराइल की स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, देश में विदेश से लौटे दो लोगों ने कोरोना का एक नया वैरिएंट पाया गया है. इस वैरिएंट से संक्रमित दो यात्री बेन-गुरियन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थे. पीसीआर परीक्षण में दोनों पॉजिटिव पाए गए. इस दौरान इस बात की भी पुष्टि हुई कि ये कोविड का कोई नया  वैरिएंट है रिपोर्ट के अनुसार, संक्रमित दोनों मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. रिपोर्ट में मंत्रालय के हवाले से कहा गया है कि मरीजों में सिरदर्द, बुखार और मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण थे. 

ऐसे बनता है नया वैरिएंट 

प्रोफ़ेसर सलमान ज़र्का के अनुसार, जब दोनों वेरिएंट को एक साथ किया जाता है तो उनका लिंक अप असामान्य नहीं है. उन्होंने कहा कि यह घटना तब होती है जब दो वायरस एक ही कोशिका में होते हैं. प्रोफेसर ने कहा कि जब दो  वैरिएंट आपस में आनुवंशिक सामग्री का आदान-प्रदान करते हैं तब नया वैरिएंट पैदा होता है. 

भारत में बढ़ रही रफ्तार 
इजराइल में कोरोना का एक नया वैरिएंट तब मिला है जब भारत में कोविड के मामलों में वृद्धि हो रही है. ख़ास तौर पर भारत के छः राज्य ज्यादा प्रभावित हैं. जिसमें महाराष्ट्र, तेलंगाना, गुजरात, केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्य शामिल हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने इस वृद्धि को ध्यान में रखते हुए छह राज्यों को पत्र लिखकर परीक्षण, उपचार, ट्रैकिंग और टीकाकरण पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया है.

भारत में कोरोना का हाल 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, चार महीने से अधिक के अंतराल के बाद एक दिन में 700 से अधिक कोविड मामले सामने आए हैं. इससे सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 4,623 हो गई है. जिससे कोरोना के बढ़ते रफ्तार का अंदाजा लगाया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: Beautiful Women:पाकिस्तान, ईरान हो या सऊदी, इन मुस्लिम देशों की अभिनेत्रियों की तस्वीरें देख आप कहेंगे- खूबसूरती हो तो ऐसी

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: