Rajasthan Corona Update Four Foreign Tourists Corona Positive In Sawai Madhopur Referred To Jaipur

Rajasthan Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना की रफ्तार पकड़ने लगा है. इस बीच जयपुर में चार विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इन सभी विदेशी नागरिकों को सवाई माधोपुर से राजधानी जयपुर लाया गया है. बताया जा रहा है कि इन चारों में से एक को सर्दी जुकाम है, जबकि बाकी तीन लोगों में कोई लक्षण नहीं है.

आरयूएचएस में किए गए भर्ती
ऑस्ट्रेलिया के चार पर्यटकों के बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने पर उन्हें एतियातन जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) में निगरानी में रखा गया है. आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ अजीत सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के एक होटल में रुके चारों ऑस्ट्रेलियाई पर्यटकों को एहतियात के तौर पर जयपुर लाया गया है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में चारों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

राजस्थान में कोरोना के 56 एक्टिव मरीज
उन्होंने बताया कि चार पर्यटकों में से तीन में कोई लक्षण नजर नहीं आ रहा है वहीं, एक को सर्दी जुकाम है. चारों पर्यटकों को डॉक्टर्स की निगरानी में रखा गया है. चिकित्सा विभाग की ओर जारी आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को राज्य में 11 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. कोविड के मरीजों में पांच उदयपुर में, तीन भीलवाड़ा में, दो राजधानी जयपुर में और एक राजसमंद से हैं. विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य में कोविड के 56 एक्टिव मरीज हैं.

एमपी में भी बढ़ रहे केस
वहीं मध्य प्रदेश में भी मौसम बदलते ही कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. होली के बाद से अब तक मध्य प्रदेश  के 3 शहरों में 29 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. इंदौर में सबसे तेजी से कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि दूसरे नंबर पर भोपाल  है. वहीं, हिमाचल में भी हाल ही में 42 लोगों की रिपोर्ट पॉटिजिव आई. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है.

ये भी पढ़ें

Udaipur: झीलों की नगरी में इस बार पर्यटकों ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, आए इतने हजार टूरिस्ट्स

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: