Russia arrested four men accused of Moscow Terror Attack raise question on USA Claim of ISIS K attack | Moscow Terror Attack: मॉस्को आतंकी हमले में रूस ने चार लोगों को किया गिरफ्तार, अमेरिका से पूछा सवाल

Moscow Terror Attack: मॉस्को में एक कॉन्सर्ट के दौरान हुए आतंकी हमले के मामले में रूस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक इन लोगों पर मॉस्को आतंकी हमले में मारे गए करीब 137 लोगों की मौत का आरोप लगाया गया है. इन लोगों पर मॉस्को के बासमनी कोर्ट में मुकदमा चलाया गया. गिरफ्तार किए गए संदिग्धों के नाम दलेर्दजोन मिर्जोयेव, सईदाक्रामी , शम्सीदीन फरीदुनी और मुहम्मदसोबिर फैजोव हैं

मॉस्को आतंकी हमले में अधिकारियों ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें से एक फैजोव ने हमले का वीडियो शूट किया था. न्यूज एजेंसी तास के मुताबिक सभी आरोपियों को 22 मई तक के लिए हिरासत में भेज दिया गया है.

मॉस्को आतंकी हमले शामिल थे तजाकिस्तान के नागरिक!

इससे पहले TASS संवाददाता ने बताया था कि जिन लोगों पर आतंकी हमला करने का आरोप लगाया गया है, उनमें से एक तजाकिस्तान का नागरिक है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक ये चारों पूर्व सोवियत गणराज्य तजाकिस्तान से हैं और वीजा खत्म होने के बाद या अस्थायी तौर पर रूस में रह रहे थे.

तास की रिपोर्ट के अनुसार हमले में शामिल कुल 11 लोगों को पकड़ा गया है, जिनमें चार संदिग्ध हमलावर भी शामिल थे, जो यूक्रेनी सीमा की ओर भागने की कोशिश कर रहे थे. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हाल ही में कहा कि यूक्रेन ने हमलावरों के लिए सीमा पार करने के लिए एक रास्ता तैयार किया था. 

अमेरिकी दावे पर खड़े किए गए सवाल

इस बीच रूस ने अमेरिका के दावे पर सवाल खड़े किए हैं. अमेरिका ने दावा किया था कि मॉस्को के क्रोकस हॉल में हुई गोलीबारी के पीछे इस्लामिक स्टेट-खुरासान (ISIS-K) का हाथ था. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जकारोवा ने एक अखबार में लेख के जरिए इस पर सवाल खड़े किए हैं.

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जकारोवा ने लेख में कहा कि सावधान… व्हाइट हाउस से एक सवाल है कि क्या आप पक्के तौर पर कह सकते हैं ये आईएसआईएस है? शायद आपको इस पर एक बार और सोच लेना चाहिए. 

इस बीच क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब तक जांच जारी है, रूस की ओर से आईएसआईएस के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता और अमेरिका के खुफिया विभाग की जानकारी पर भी कोई बयान नहीं दे सकते, क्योंकि ये संवेदनशील जानकारी है.

ये भी पढ़ें:

Russia Terrorist Attack: मॉस्को के कॉन्सर्ट हॉल अटैक में गई 133 लोगों की जान, 140 से ज्यादा घायल, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन बोले- नहीं बख्शेंगे | 10 बड़ी बातें

Source link

By jaghit