Ramadan 2024 Timetable Ramzan 19 March Sehri Iftar Timings For Major India Cities Mumbai Lucknow Delhi Hyderabad

Ramadan 2024 Sehri-Iftar Time 19 March: रमजान इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना है. माह-ए-रमजान में रोजा रखना हर मुसलमान के लिए फर्ज है. रोजा अल्लाह की अदब भी है और फजल की तलब भी.

ऐसा इस्लाम के पवित्र किताब कुरआने-पाक में सूरह अलहश्र की आयत 18 में जिक्र है कि, और अल्लाह से डरो, बेशक अल्लाह को तुम्हारे कामों की खबर है. यहां अल्लाह से डरना ही मोहब्बत करने जैसा है. इसलिए रमजान में रोजा रोजेदारों को दिल में खुदा का खौफ रखते हुए रोजा में अहकाम और अदब से बांधता है. 

रमजान में रोजा का महत्व (Importance of Roza)

रमजान में रोजा रोशनी की लकीर और नेकी की नजीर भी है. रमजान का आठवां रोजा नेकी की मिसाल है. कहा जाता है कि, आठवें रोजे में अल्लाह रोजेदार की दुआ को सुनता है. रमजान के पूरे महीने में हर मुसलमान सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक रोजा यानी उपवास रखते हैं. हालांकि इस्लाम धर्म में रमजान के महीने में कुछ लोगों को रोजा न रखने की छूट भी मिली है. जिन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो, गर्भवती महिलाएं, बहुत छोटे बच्चे और वृद्ध अगर रोजा रखने में असमर्थ हों तो, उनके लिए रोजा रखना जरूरी नही हैं. लेकिन अगर आप किसी कारण रोजा नहीं भी रखें तो इस बात का ध्यान रखें कि, इस पाक महीने में किसी का अहित या नुकसान न करें. क्योंकि रोजा केवल जबान का नहीं बल्कि आंख, कान और नाक का भी होता है.

रमजान में रोजा रखने के लिए सहरी-इफ्तार सही समय पर करना बेहद जरूरी होता है, तभी रोजा मुक्कमल माना जाता है. रमजान के अलग-अलग दिनों और अलग-अलग शहरों में सहरी-इफ्तार के समय में अंतर होता है. आइये जानते हैं रमजान के आठवें रोजे यानी मंगलवार, 19 मार्च को मुंबई, दिल्ली, आगरा, लखनऊ, नागपुर, कोलकाता, हैदराबाद, जयपुर, पटना और रांची समेत अन्य शहरों में क्या है शहरी-इफ्तार का समय (Sehri-Iftar Timing)-




रोजा 19 मार्च 2024, सहरी-इफ्तार का समय (Ramadan 2024 Sehri-Iftar Timing 19 March in India)


















शहर का नाम (City Name) सहरी का समय (Sehri Time) इफ्तार का समय (Iftar Time)
मुंबई (Mumbai) सुबह 05:30 शाम 06:50
दिल्ली (Delhi) सुबह 05:07 शाम 06:34
आगरा (Agra) सुबह 05:05 शाम 06:31
लखनऊ (Lucknow) सुबह 04:53 शाम 06:19
जयपुर (Jaipur) सुबह 05:14 शाम 06:41
कोलकाता (Kolkata) सुबह 05:28 शाम 05:48
हैदराबाद (Hyderabad) सुबह 05:15 शाम 06:38
मेरठ (Meerut) सुबह 05:05 शाम 06:33
कानपुर (Kanpur) सुबह 04:56  शाम 06:21
चेन्नई (Chennai) सुबह 05:03 शाम 06:21
बेंगलुरु (Bengaluru) सुबह 05:14 शाम 06:35
अहमदाबाद (Ahmedabad) सुबह 05:29 शाम 06:52
पटना (Patna) सुबह 04:37 शाम 06:02
रांची (Ranchi) सुबह 04:38 शाम 06:03

ये भी पढ़ें: Ramadan 2024 Day 7: रमजान का सातवां रोजा 18 मार्च को, जानिए दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में सहरी-इफ्तार का समय

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: