Pudina Ki Chai Digestion To Weight Loss Peppermint Tea Has Many Health Benefits

Peppermint Tea Health Benefits: पुदीने के स्वाद और सुगंध की वजह से इसे कई भारतीय व्यंजनों में शामिल किया जाता है. पुदीने से बनने वाली चाय भी इतनी हेल्दी होती है कि कई बीमारियों को दूर कर सकती है. पुदीने की चाय आंत के स्वास्थ्य में सुधार करती है और वजन घटाने में भी मददगार साबित होती है. पुदीने में नेचुरल मिठास होती है. ये कैफीन और डेयरी प्रोडक्ट से फ्री रहता है. खाना खाने के बाद इस चाय को पीने से डाइजेशन बेहतर होता है. इसके अलावा, सिर और पेट दर्द से भी राहत प्रदान करता है. 

पुदीने में मौजूद एंटीबैक्टीरियल क्वालिटी की वजह से इसका इस्तेमाल ऑर्गेनिक टूथपेस्ट में भी किया जाता है. यह मुंह में बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकती है. पुदीने की पत्तियों को खाली पेट चबाने से मुंह का स्वास्थ्य अच्छा रहता है.

पुदीने की चाय के फायदे

1. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण की वजह से पुदीने की चाय को साइनस खोलने में हेल्प करने के लिए जाना जाता है.

2. पुदीना में एंटी-वायरल क्वालिटीज़ होती हैं. यही वजह है कि ये कॉमन कोल्ड या फ्लू के लिए एक अच्छा ऑप्शन माना जाता है. पुदीने की गोलियों को पानी में डालकर उसकी भाप लेने से भी सर्दी और खांसी की समस्या से काफी राहत मिलती है.

3. पुदीने की चाय एनर्जी देने में काफी मदद कर सकती है. ये कैलोरी और फैट से पूरी तरह फ्री होती है. इस पीने के बाद अच्छी नींद आती है. ये इन्फेक्शन के खिलाफ भी फायदेमंद साबित हो सकती है. कुछ अध्ययनों में ई. कोलाई और लिस्टेरिया आदि जैसे बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकने में पुदीना के प्रभावों के बारे में बताया गया है.

4. कुछ शोधों के मुताबिक, पुदीने की चाय पीरियड्स के दर्द और ऐंठन को भी काफी हद तक कम कर सकती है. इसमें रिलैक्सेंट होते हैं, जो पीरियड्स के दर्द को दूर करने में मददगार हैं.

ये भी पढ़ें: Garden Cress Seeds: ब्रेस्ट मिल्क बढ़ाने से लेकर पीरियड्स के दर्द से छुटकारा दिलाने तक, हलीम के बीज के हैं ये 5 फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: