Pakistan Praised India Imran Challenged The Government Of Pakistan | Pakistan: भारत की तारीफ कर इमरान खान ने पाक सरकार को ललकारा, बोले

Pakistan News: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. इमरान ने सरकार के खिलाफ लाहौर से इस्लामाबाद तक निकाले जा रहे लॉन्ग मार्च (Hakiki Azadi) में जनता को संबोधित करते हुए भारत की विदेश नीति (Foreign Policy) की जमकर तारीफ की. 

उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ के जरिए सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मैं नवाज की तरह देश छोड़कर भागूंगा नहीं. मेरा जीना भी इसी जमीन पर होगा और मेरा मरना भी इसी जमीन पर ही होगा. 

ताज़ा वीडियो

‘हमें चाहिए ताकतवर फौज’
उन्होंने कहा मैं वो पाकिस्तान देखना चाहता हूं जो आजाद मुल्क हो. इसके लिए आपको ताकतवर फौज चाहिए होती है. अगर आपकी फौज कमजोर होती है तो मुल्क की आजादी चली जाती है. हम अपने मुल्क को नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते हैं. 

इमरान खान ने कहा कि सरकार कान खोल कर सुन ले, मैं भी बहुत सारी चीजें जानता हूं पर मैं मेरे मुल्क के खातिर, अपनी आवाम के खातिर मैं चुप हूं, बोलता नहीं हूं.

क्या है हकीकी आजादी मार्च? 
पाकिस्तान की मौजूदा शहबाज शरीफ की सरकार के खिलाफ पूर्व पीएम इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद तक एक हकीकी आजादी मार्च निकाल रहे हैं. जिससे सत्तारूढ़ सरकार पर दबाव बनाया जा सके. सरकार और सेना को यही बात रास नहीं आ रही है. जिसको लेकर इस्लाबाद में फौज की तैनाती कर दी गई है तो वहीं सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं. 

क्या गिरफ्तार किए जाएंगे इमरान?
सूत्रों की माने तो अगर इस मार्च से सरकार को किसी तरह का खतरा महसूस होता है या कोई उपद्रव होता है तो पूर्व पीएम इमरान (Imran Khan) को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. इमरान पर कई मामलों को लेकर पहले से ही गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. इमरान चाहते हैं कि पाकिस्तान में चुनावों (Pakistan General Election) का एलान किया जाए जिससे कि वह फिर एक बार देश में सत्ता के शीर्ष पर पहुंच सकें. 

Pakistan:’…तो बुरा होगा अंजाम’, पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह की इमरान को चेतावनी 

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: