Onion Tea Health Benefits Pyaj Ki Chai May Help You To Control High Cholesterol Level

Byjaghit

Feb 2, 2023 #Health News, #Health Tips, #Onion Tea, #Onion Tea Advantages, #Onion Tea Benefits, #Onion Tea Disadvantages, #Onion Tea Health Advantages, #Onion Tea Health Benefits, #Onion Tea Health Risk, #Onion Tea Recipe, #Pyaj Chai Disadvantages, #Pyaj Chay Advantages, #Pyaj Chay Health Advantages, #Pyaj Ki Chai, #Pyaj Ki Chai Benefits, #Pyaj Ki Chai Health Benefits, #Pyaj Ki Chai Health Risk, #Pyaj Ki Chai Ke Fayde, #Pyaj Ki Chai Ke Nuksaan, #अनियन टी, #अनियन टी के नुकसान, #अनियन टी के फायदे, #अनियन टी कैसे बनती है, #अनियन टी को कैसे बनाएं, #अनियन टी पीने के नुकसान, #अनियन टी पीने के फायदे, #अनियन टी बनाने की विधि, #प्याज की चाय, #प्याज की चाय कितनी फायदेमंद, #प्याज की चाय किसे पीनी चाहिए, #प्याज की चाय के नुकसान, #प्याज की चाय के फायदे, #प्याज की चाय कैसे बनती है, #प्याज की चाय कैसे बनाएं, #प्याज की चाय पीने के नुकसान, #प्याज की चाय पीने के फायदे, #हेल्थ टिप्स, #हेल्थ न्यूज
Onion Tea Health Benefits Pyaj Ki Chai May Help You To Control High Cholesterol Level

Onion Tea Health Benefits: अनहेल्दी लाइफस्टाइल और खराब खानपान की वजह से इन दिनों बड़ी संख्या में लोग हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या से जूझ रहे हैं. भारत में बनने वाले हर पकवान की बात ही कुछ और होती है. टेस्ट इतना लाजवाब होता है कि कई लोग खाने के चक्कर में अपनी हेल्थ को दरकिनार कर देते हैं. ऑयली फूड खाना और एक्सरसाइज पर बिल्कुल ध्यान न देना, ये कुछ ऐसे फाक्टर्स हैं, जो शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या पैदा करते हैं. इस परेशानी को खुद से दूर करने के लिए आप ‘अनियन टी’ यानी ‘प्याज की चाय’ की मदद ले सकते हैं.  

सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन हां प्याज की भी चाय होती है. प्याज की चाय पीने से शरीर को कई फायदे मिलते है. ये चाय दिल के स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होती है. इसके अलावा, हाई कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में भी काफी मददगार साबित हो सकती है. प्याज में फ्लेवोनॉयड्स होते हैं, जो लो डेंसिटी वाले लिपोप्रोटीन या कहें बेकार कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करते हैं.

प्याज की चाय के फायदे

खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मददगार

खराब कोलेस्ट्रॉल वालों के लिए प्याज की चाय काफी फायदेमंद है. क्योंकि ये चाय शरीर में खराब लिपिड को इकट्ठा होने से रोकती है. इसको पीने से शरीर में गर्माहट पैदा होती है, जो ब्लड वैसल्स को साफ करने में सहायता करती है. ‘अनियन टी’ गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ावा देती है, जिससे हाई कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी परेशानियां नहीं होतीं.

ब्लड वैसल्स को रखती है हेल्दी

प्याज में फ्लेवोनॉयड्स और पॉलीफेनोल्स होते हैं, जो एंटीऑक्सीडेंट के रूप में काम करते हैं और ब्लड वैसल्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं. प्याज की चाय ब्लड वैसल्स (रक्त वाहिकाओं) की वॉल को ऑक्सीडेटिव डैमेज से बचाती है. हाई कोलेस्ट्रॉल और खराब ब्लड सर्कुलेशन की परेशानी को कम करने में प्याज की चाय महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. 

दिल के लिए फायदेमंद

‘अनियन टी’ में एंटीऑक्सिडेंट और कंपाउंड होते हैं, जो सूजन से लड़ने का काम करते हैं और ट्राइग्लिसराइड्स को कम करते हैं. प्याज की चाय कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में भी हेल्प करती है, जिससे दिल की बीमारी का खतरा कम हो जाता है. इसके एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हाई ब्लड प्रेशर को कम करने और खून के थक्कों को बनने से रोकने का काम करते हैं.

प्याज की चाय बनाने का विधि

प्याज की चाय बनाना कोई मुश्किल का काम नहीं है. आप सबसे पहले एक प्याज को काट लें और फिर 2 कप पानी में तब तक उबाल लें, जब तक कि पानी जलकर आधा न हो जाए. इसके बाद इस पानी में थोड़ा सा शहद मिलाएं और नींबू डालें. आप चाहें तो थोड़ा सा नमक भी डाल सकते हैं. अब आपकी ‘अनियन टी’ तैयार है.  

ये भी पढ़ें: Bhindi Benefits: सेहत के लिए फायदेमंद होती है भिंडी, मगर इन लोगों को नहीं खाना चाहिए

Source link

By jaghit