Odisha Health Minister Death Odisha CM Naveen Patnaik Allocates Naba Kishore Das's Portfolio To Niranjan Pujari

Odisha Naba Kishore Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास की मौत के बाद मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) ने स्वास्थ्य विभाग, कैबिनेट मंत्री निरंजन पुजारी को आवंटित कर दिया है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल की मंजूरी के बाद मख्यमंत्री ने वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री निरंजन पुजारी (Niranjan Pujari) से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार लेने को कहा है.

ओडिशा के ब्रजराजनगर में रविवार (29 जनवरी) को एक सहायक उप निरीक्षक ने स्वास्थ्य मंत्री नब किशोर दास को गोली मार दी थी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. नब किशोर दास के पास मई 2019 से स्वास्थ्य विभाग था. उनके निधन से प्रदेश के मंत्रिमंडल में मंत्रियों की संख्या कम होकर अब 21 रह गई है. 

ब्रजराजनगर में गांधी चौक पर रविवार को जब नब दास अपनी कार से बाहर निकले तो एक पुलिस वाले ने कम से कम चार से पांच गोलियां चलाईं. उस समय मंत्री एक बैठक में शामिल होने जा रहे थे. एएसआई गोपाल दास के रूप में पहचाने गए आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया.

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: