Delhi Crime Murder Of Elderly Woman In Delhi Looting In House Police Investigating Cctv Footage ANN | Delhi Crime: हाथ

Elderly Woman Murder: दिल्ली के दयालपुर थाना इलाके करावल नगर एक्सटेंशन में घर के अंदर घुसकर एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. इस वारदात की सूचना रविवार (29 जनवरी) की सुबह पुलिस को मिली. महिला के हाथ -पैर बांधे जाने के साथ ही मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ मिला था. वहीं घर के अंदर समान बिखरा पड़ा था. मृतक की पहचान शांति देवी के तौर पर की गई. शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

अकेली रहती थी बुजुर्ग महिला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गली नंबर चार करावल एक्सटेंशन स्थित मकान संख्या 188 में 88 साल की शांति देवी अकेले रहती थी. महिला के पति की मौत हो चुकी है. इनके तीन बेटे हैं. जिनमें दो सीताराम बाजार और एक मुखर्जी नगर इलाके में रहते हैं. आसपड़ोस के लोगों का कहना है कि 29 जनवरी की सुबह अखबार डालने वाला उनके घर पहुंचा. उसने देखा घर का एक तरफ का दरवाजा (जो हमेशा बंद रहता था) वो खुला हुआ था.

संदेह होने पर उसने पड़ोसियों को मामले की जानकारी दी. मौके पर आसपास के लोगों ने पहुंच कर आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद इसके बाद उनके बेटों को कॉल किया गया लेकिन वहां भी फोन पिक नहीं हुआ. आखिर में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो उसे घर में बुजुर्ग महिला बेड पर मृत पड़ी मिली.

उनके हाथ -पैर बंधे हुए थे और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था. घर के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था. अलमारी भी टूटी हुई थी. साफ था कि घर में लूटपाट की गई है. डिस्ट्रिक्ट क्राइम टीम और एफएसएल की टीम को बुलाकर मौके का मुआयना कराया गया. महिला की लाश को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मॉर्चरी भेज दिया गया.  जांच के बाद पुलिस ने दयालपुर थाने में लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. 

घर के नजदीक कटी थी स्ट्रीट लाइट

आसपास के लोगों का कहना है कि 28 जनवरी की रात वारदात वाली जगह के नजदीक ही जागरण हुआ था. लाउडस्पीकर काफी तेज आवाज में बज रहे थे. वृद्धा का घर दो गलियों में खुलता है. इसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा भी नहीं है. लोगों ने ये भी बताया कि एक दिन पहले ही घर के नजदीक लगी स्ट्रीट लाइट के तार को भी किसी ने काट दिया था.

इस वजह उस जगह पर अंधेरा था. महिला के घर पर एक मेड काम करती है, जो काम कर वापस चली जाती है. पुलिस का कहना है कि कई टीमें वारदात में शामिल बदमाशों को पकड़ने में जुटी है. पुलिस को शक है इस वारदात में किसी जानकार का हाथ हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Martyrs Day 2023:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने राजघाट पर महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि, देखें तस्वीरें

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: