Nagpur Corona Update: Nagpur Registered 16 New Cases Of Corona In The Last 24 Hours, No Death

Nagpur Corona Update: Nagpur Registered 16 New Cases Of Corona In The Last 24 Hours, No Death

[ad_1]

Nagpur Covid-19 Update: नागपुर में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की रफ्तार बेहद कमजोर पड़ चुकी है. हालांकि मामले अब भी सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच राहत की बात ये भी है कि यहां कोविड-19 (Covid-19) के नए मामलों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों में भी नागपुर में 20 से कम कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. इस अवधि के दौरान किसी मरीज की मौत नहीं हुई है. 

नागपुर में बीते 24 घंटों में कितने कोरोना के मामले आए सामने
नागपुर में बीते 24 घंटों में 16 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं.इन मामलों में से 8 केस नागपुर शहर से सामने आए हैं जबकि ग्रामीण नागपुर में भी 8 ही नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में 18 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है.ताजा आंकड़ों के साथ नागपुर जिले में अब तक कोरोना से रिकवर हुए मरीजों की संख्या 5 लाख 76 हजार 225 तक पहुंच गई है. वहीं अब तक पॉजिटिव मामलों की संख्या 5 लाख 86 हजार 724 हो गई है. इसी के साथ बता दें कि बीते 24 घंटों में नागपुर में 1 हजार 1 सौ 15 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं इनमें से 757 टेस्ट शहरी क्षेत्र में किए गए जबकि 358 टेस्ट नागपुर ग्रामीण में किए गए. फिलहाल शहर में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 1.45% है जबकि ग्रामीण नागपुर में 2.2% है.

नागपुर में कितने एक्टिव मरीज हैं
बता दें कि वर्तमान में नागपुर जिले में कुल 142 मरीजों का इलाज चल रहा है. उनमें से 7 अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 5 जीएमसीएच में और 2 एम्स नागपुर में हैं. फिलहाल सक्रिय मामलों की कुल संख्या 142 है. इनमें से 93 शहर में हैं, और 49 नागपुर ग्रामीण में हैं.

ये भी पढ़ें

Nagpur News: RSS के दशहरा कार्यक्रम में पहली बार एक महिला होंगी चीफ गेस्ट, जानें- कौन हैं वह

Nagpur Crime News: रेप मामले के आरोपी भाई के खिलाफ शख्स ने दी थी गवाही, सेना के जवान ने की हत्या

 

[ad_2]

Source link

More From Author

Symptoms Of Vitamin B12:Symptoms Of Vitamin B12 On Body

Symptoms Of Vitamin B12:Symptoms Of Vitamin B12 On Body

Russia Is Increasing Closeness With The Autocratic Countries Of The World It Is Warning To The West

Russia Is Increasing Closeness With The Autocratic Countries Of The World It Is Warning To The West