India Covid-19 Update: India 4417 New Corona Cases 23 Deaths In Last 24 Hours


India Covid-19 Update: भारत में कोरोना संक्रमण को लेकर राहत की खबर है. देश में कोविड मामलों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में संक्रमण के 5 हजार से कम यानी कुल 4 हजार 417 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862 हो गई है.

देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 52 हजार 336 हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से देश में 23 लोगों की मौत भी हुई है. कोविड-19 महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5 लाख 28 हजार 30 हो गई है. बीते 24 घंटों में देश में 6 हजार 32 लोगों ने कोरोना से जंग भी जीती है. इसी के साथ संक्रमण से स्वस्थ होने वाले कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496 हो गई है.

पिछले 24 घंटों में क्या है वैक्सीनेशन की स्थिति
जहां तक वैक्सीनेशन की बात है तो बीते 24 घंटों में देश में 19 लाख 93 हजार 670 और कोविड-19 वैक्सीन खुराक दी गई. इसी के साथ भारत में अब तक वैक्सीन शॉट्स की कुल संख्या 213 करोड़ 72 लाख 68 हजार 615 तक पहुंच गई है.

बीते 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में आई कमी
बता दें कि 6 सितंबर को पूरे भारत में सक्रिय मामलों की संख्या में 1 हजार 638 की कमी देखी गई है. वहीं देश में रिकवरी रेट 98.69% बना हुआ है, जबकि मृत्यु दर 1.19% है. वहीं कुल मामलों से सबसे अधिक प्रभावित पांच राज्य महाराष्ट्र (8105403), केरल (6762566), कर्नाटक (4055230), तमिलनाडु (3571030) और आंध्र प्रदेश (2337260) हैं. जबकि सबसे सक्रिय मामलों वाले पांच राज्य केरल (10084), महाराष्ट्र (8162), तमिलनाडु (4990), कर्नाटक (4872), और असम (2819) हैं. वहीं कोविड-19 से सबसे अधिक मृत्यु वाले पांच राज्य महाराष्ट्र (148267), केरल (70859), कर्नाटक (40249), तमिलनाडु (38036), और दिल्ली (26481) हैं.

ये भी पढ़ें

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की आज PM Modi से मुलाकात, रक्षा-व्यापार समेत कई समझौतों पर लग सकती है मुहर

Breaking News Live: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का राष्ट्रपति भवन में भव्य स्वागत, बोलीं- गरीबी हटाने के लिए साथ-साथ लड़ेंगे

 



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: