Karnataka Muslim Boy Assaulted By College Students Over Speaking With Hindu Girl Photos Viral Police Action


कर्नाटक में एक मुस्लिम युवक की बेरहमी से पिटाई की गई, उसका ये हाल इसलिए किया गया क्योंकि उसने एक हिंदू लड़की से बात की थी. गुरुवार 1 सितंबर को पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. दरअसल ये मामला सुलिया थाना क्षेत्र के एक कॉलेज का है, जहां कुछ छात्रों ने मुस्लिम युवक की ये कहकर पिटाई कर दी कि उसने हिंदू लड़की के साथ बातचीत कैसे की. 

पुलिस के मुताबिक 19 साल का मोहम्मद सनीफ जालसूर गांव का रहने वाला है. जो सुलिया के नजदीक एक कॉलेज में पढ़ाई करता है. जब वो कॉलेज गया तो वहां उसे अपनी दोस्त मिली, जो हिंदू समुदाय से है. सनीफ उससे बातचीत करने लगा, तभी कुछ छात्र वहां आए और उससे बहस करने लगे. 

मारपीट के बाद दी धमकी
पुलिस के मुताबिक इन छात्रों ने मुस्लिम युवक को ग्राउंड में आने को कहा और वहां जब वो पहुंचा तो उसकी पिटाई शुरू कर दी. इन छात्रों ने सनीफ को लकड़ी के डंडे से जमकर पीटा. साथ ही इस दौरान वो उससे पूछ रहे थे कि हिंदू लड़की के साथ वो क्या बात कर रहा था. मारपीट करने के बाद इन छात्रों ने उसे ये धमकी भी दी कि वो दोबारा उस लड़की के साथ बात ना करे. मुस्लिम युवक की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हैं, जिनमें देखा सकता है कि उसकी पीठ बुरी तरह से छिली हुई है. इस मारपीट के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया. 

कैसे हरकत में आई पुलिस?
इस मामले ने तूल तब पकड़ा जब सोशल मीडिया पर युवक की फोटो वायरल हुई. इसके बाद परिवार की तरफ से पुलिस में शिकायत दी गई. शिकायत मिलने पर पुलिस हरकत में आई और मामला दर्ज किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि आरोपी छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब तक इस मामले में कुल 9 छात्र गिरफ्तार हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें – 

Lingayat: कर्नाटक की राजनीति में लिंगायत कितना अहम, क्या है इतिहास और ताजा मामला

Delhi CM Arvind Kejriwal: आप से बीजेपी की तुलना, बोले केजरीवाल- देश में दो ही राजनीतिक दल- एक कट्टर ईमानदार और दूसरा कट्टर भ्रष्ट



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: