How To Get Rid Of Dirt On The Neck Due To Sweating

Dark Neck Treatment: गर्मियां आते ही त्वचा से जुड़ी समस्या होने लगती है. टैनिंग, पिगमेंटेशन और भी ना जाने धूप से कई समस्या हो जाती है जो आपके पर्सनैलिटी में धब्बे जैसा नजर आता है. इन्हीं में से एक है गर्दन पर मैल का जमना. दरअसल गर्मियों में पसीना खूब चलता है और जब ये पसीना सूखता है तो गर्दन पर मैल जम जाता है और इससे गर्दन दूर से ही काला दिखता है. यह आपके शरीर की सुंदरता को कम करता है. कई बार लोग इसे साबुन या पानी से रगड़ कर हटाने की कोशिश करते हैं लेकिन गर्दन लाल हो जाती है और यह निशान जाने का नाम नहीं लेता. ऐसे में आप गर्दन को साफ करने के लिए कुछ घरेलू उपाय की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं गर्मियों में पसीने के कारण गर्दन पर मैल हटाने के लिए क्या लगाना चाहिए

दूध और बेसन

दूध और बेसन की मदद से काली गर्दन को साफ किया जा सकता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेसन में दो चम्मच दूध और एक चुटकी हल्दी को मिलाकर पेस्ट बना लीजिए. अब इस पेस्ट को गर्दन पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज कीजिए. फिर 10 मिनट के बाद गर्दन को नॉर्मल पानी से धो लीजिए. ऐसा करने से गर्दन का मैल साफ होगा.

नींबू

नींबू का इस्तेमाल करके भी आप गर्दन साफ कर सकते हैं.नींबू में विटामिन सी की मौजूदगी तो चाची रंगत निखारने का काम करती है. इसका इस्तेमाल करने के लिए नींबू के रस को लगाएं और 15 मिनट के लिए लगा रहने दें. इसके बाद से गर्दन को नार्मल पानी से धो लें 

आलू का रस

आलू के रस की मदद से भी गर्दन पर जमा मैल कोदूर किया जा सकता है. इसके लिए आलू को कद्दूकस करके इस का रस निकाल लें. इसके बाद गर्दन पर 15 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें. नॉर्मल पानी से इसे साफ कर लें. नियमित रूप से ऐसा करने से आपकी गर्दन चमकने लगेगी.

कच्चा पपीता और दही

कच्चा पपीता और दही भी काली गर्दन को साफ करने में कमाल कर सकता है. इसका इस्तेमाल करने के लिए पपीते के पल्प को मैश कर लें. अब इसमें एक चम्मच दही और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब इस मिश्रण को गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगाकर रखें उसके बाद नार्मल पानी से गर्दन को साफ कर ले.

खीरे का रस

खीरे से भी गर्दन साफ हो सकता है. इसके लिए दो चम्मच खीरे के रस और एक चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर पेस्ट तैयार करें .आप इस पेस्ट को गर्दन पर 15 मिनट के लिए लगाकर रखें .उसके बाद नॉर्मल पानी से गर्दन को साफ कर लें.

यह भी पढ़ें: बच्चों को मोबाइल फोन देने की सही उम्र क्या है? जान लें, कहीं लाड-प्यार में बिगड़ न जाए आपका बच्चा

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: