Covid 19 China Update Experts Warning As New Coronavirus Wave In China Omicron XBB Variant Outbreak

Omicron XBB Variant China: चीन, जहां कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण सबसे पहले फैला था, अब वहां एक बार फिर कोहराम मचने के आसार हैं. ग्वांगडोंग प्रांत के ग्वांगझू में चल रही 2023 ग्रेटर बे एरिया साइंस फोरम में चीन के टॉप रेस्पिरेटरी एक्‍सपर्ट झोंग नानशान ने इस बारे में आगाह किया है. नानशान के मुताबिक, चीन में कोरोना की नई लहर आ गई है.

कोरोनावायरस-ओमिक्रॉन का XBB वैरियंट चीन में फैल रहा है, उसकी लहर के चलते जून के अंत तक चीन में हर हफ्ते कोरोना के साढ़े 6 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ सकते हैं. झोंग नानशान का कहना है कि नए कोविड वैरियंट से निपटने के लिए उनका देश 2 नई वैक्सीन पर काम कर रहा है. उन्‍होंने ने बताया कि XBB ओमिक्रॉन का ही एक वैरियंट है. 

चीन में हर हफ्ते करीब 4 करोड़ केस आएंगे!
चाइनीज एक्सपर्ट्स को पहले ही अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में कोरोना की एक छोटी लहर आने की आशंका थी. अब अंदाजा लगाया जा रहा है कि मई के अंत तक चीन में नए कोविड वैरियंट की वजह से हर हफ्ते करीब 4 करोड़ केस आएंगे. इसके बाद जून में इसके केस पीक पर होंगे. इससे पहले 2020 में जब कोरोना का संक्रमण पीक पर था तब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मिलिट्री अस्पताल और लैब का दौरा करके वैक्सीन की प्रोग्रेस रिपोर्ट ली थी. उनकी सरकार ने पूरे चीन में जीरो कोविड पॉलिसी लागू कर दी थी.

दुनिया में 70 लाख लोगों की जान ले ली थी
कोरोना का पहला केस चीन के वुहान से सामने आया था, उसके बाद इस महामारी ने दुनिया में करीब 70 लाख लोगों की जान ले ली. 30 जनवरी 2020 को इसे ग्लोबल इमरजेंसी डिक्लेयर किया गया था. इस महामारी से सबसे ज्यादा लोग अमेरिका में मारे गए थे.

यह भी पढ़ें: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा- इस आने वाली महामारी से होंगी 2 करोड़ मौतें, दुनियाभर के लोग हो जाएं सावधान

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: