Busy Moms Will Do Makeup With This Trick And Will Be Ready For The Party In 5 Minutes

Makeup Tips For Busy Mom: मां बनने के साथ कई सारी जिम्मेदारियां जाती है. बच्चों का स्कूल. एक्स्ट्रा एक्टिविटीज, खाना-पीना और ना जाने कितने तरह की रिस्पांसिबिलिटी आ जाती है. ऐसे में मॉम्स की लाइफ बहुत ही बिजी हो जाती है और इसका प्रभाव सीधा-सीधा उनके सेहत के साथ खूबसूरती पर भी पड़ता है. अपने बच्चों में मां इस कदर खो जाती हैं कि वह काफी टायर्ड और रस्टलेस नजर आने लगती हैं, ऐसे में उन्हें कहीं आने जाने के वक्त ठीक से अपना मेकओवर करने का भी वक्त नहीं मिल पाता है. ऐसे में आज हम बिजी मम्मी के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिसे अपनाकर वो टिप टॉप बन सकती हैं.

बिजी मम्मी के लिए मेकअप टिप्स

1.पाउडर बेस्ड फाउंडेशन: अकसर लिक्विड फाउंडेशन लगाने में वक्त लगता है. बिजी मम्मी के पास इतना टाइम नहीं होता कि फाउंडेशन सूखने तक का वेट करें ऐसे में यह चेहरे पर ठीक से नहीं सेट होता और चेहरे का लॉक खराब हो जाता है ऐसे में आप अपने चेहरे के हिसाब से पाउडर फाउंडेशन का चयन करें फ्लफी ब्रश की मदद से कुछ सेकंड नहीं फाउंडेशन को पूरे चेहरे पर अप्लाई करें.

2.ब्लश लगाएं: चेहरे की थकान छुपाना इतना इजी टास्क नहीं है इसके लिए लंबा वक्त लगता है लेकिन ब्लश लगाकर आप चेहरे की थकान छुपा सकती है. बेहतर होगा कि आप पिंक कलर का ब्लश यूज करें ताकि यह हर तरह के कलर पर चल जाए.

News Reels

3.3 आई का ध्यान रखें: बिजी मॉम हमेशा मेकअप में थ्री आई का ध्यान रखें. आई लाइनर, आई शैडो और आइब्रो. आंखों की थकान को दूर करने के लिए वाटरप्रूफ आईलाइनर का प्रयोग करें. साथ ही अगर आप आईशैडो लगाती है तो आप आईलैशेस भी लगा सकती हैं. आइब्रो पेंसिल से आप अपने आईब्रो को शेप दे सकती हैं.

4.लिप्सटिक से लुक करें कंप्लीट:लिपस्टिक लगाना बहुत जरूरी होता है, इसलिए अपने फेस और ड्रेस से मिलता-जुलता लिप कलर आप यूज कर सकती हैं. इसके अलावा आप चाहे तो न्यूड लिप कलर इस्तेमाल कर सकती है.

5.वैसलीन से ग्लॉसी लुक क्रिएट करें:अगर आपकी आंखें बहुत ज्यादा थकी हुई नजर आ रही है और आईलीड की फाइन लाइन साफ नजर आ रही है, तो अपनी आंखों के ऊपर वेसलीन पैट्रोलियम जेली का इस्तेमाल करें.इससे आंखों को ग्लॉसी लुक मिलेगी.

6.2 इन 1 क्रीम लगाएं: ऐसा क्रीम इस्तेमाल करें जिसमें सनस्क्रीन और मॉइश्चराइजर दोनों हो. ऐसे में आपका समय भी बचेगा और स्किन भी अच्छी रहेगी.

7.शॉर्ट हेयर कट करें: हेयरस्टाइल आपकी मेकअप को पूरा करने में सबसे ज्यादा भूमिका निभाता है. ऐसे में अगर आप बिजी मॉम है और बालों को सही से नहीं रख पा रही है तो आप ऐसे बालों को कट कराएं जिसे मेंटेन ना करना पड़े और आप फटाफट हेयर स्टाइल बना लें.

यह भी पढ़ें:सर्दियों में च्यवनप्राश खाना तो है फायदेमंद, मगर कितना, कब और कैसे? ये यहां जान लें

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: