Assam CM Himanta Biswa Sarma Takes Blessings Of Bageshwar Baba Dhirendra Krishna Shastri

Himanta Biswa Sarma Takes Blessings Of Bageshwar Baba: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार (22 मार्च) को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से आशीर्वाद लिया. बागेश्वर धाम सरकार के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर कुछ तस्वीरें साझा की गईं, जिनमें असम के सीएम सरमा आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं. इनमें वह धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से बात करते हुए और बेहद खुश नजर आ रहे हैं. 

वहीं, बागेश्वर धाम की ओर से ट्वीट में सीएम सरमा को ‘हिंदू हृदय सम्राट’ के कहकर संबोधित किया गया है. जानकारी दी गई कि हिंदू नववर्ष के मौके पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री असम पहुंचे थे. बागेश्वर धाम सरकार की ओर ट्वीट में लिखा गया, ”हिंदू नववर्ष के शुभ अवसर पर हिंदू हृदय सम्राट और असम के यशस्वी मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के विशेष आग्रह और अनुरोध पर पूज्य सरकार का शुभ आगमन… नॉर्थ ईस्ट के लोगों की उन्नति और कल्याण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी ने पूज्य सरकार का आशीर्वाद लिया.”

बागेश्वर धाम सरकार का ट्वीट 

ये बड़ी हस्तियां आ चुकी हैं बाबा बागेश्वर के साथ नजर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘बागेश्वर धाम सरकार’ कहकर संबोधित किया और अभार जताया. हालांकि, सीएम का ट्वीट कुछ ही देर में डिलीट हो गया था. बता दें कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के साथ इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, एमपी के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस भी नजर आ चुके हैं. 

बयानों से चर्चा में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने दरबार और बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. हाल में उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत हिंदू राष्ट्र बनकर ही रहेगा. मुंबई के मीरा रोड में 18 मार्च को लगाए अपने दरबार में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि पूरे देश को राममय बनाने के लिए सभी यहां इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अगली दफा जब वह पहुंचे तो पूरा राज्य राममय दिखे. इसी के साथ उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी.

यह भी पढ़ें- Raj Thackeray Speech: ‘जहां उद्धव ठाकरे रैली करते हैं, वहां…’, राज ठाकरे की एकनाथ शिंदे को नसीहत, जावेद अख्तर का भी किया जिक्र

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: