Apple To Open Its First Retail Stores In These Delhi And Mumbai Malls Next Month

Apple Retail Store in India : काफी समय से चर्चा चल रही है कि एपल भारत में अपने रिटेल स्टोर ओपन करने जा रही है. अब नई रिपोर्ट सामने आई है कि एपल  अगले महीने भारत में अपना पहला रिटेल स्टोर लॉन्च कर सकती है. कंपनी पहले से ही दिल्ली और मुंबई में ऑफलाइन स्टोर पर काम कर रही है. अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मुंबई में अप्रैल में स्टोर खुलेगा, उसके बाद दिल्ली में अप्रैल-जून तक स्टोर खोल दिया जाएगा.  कंपनी फिलहाल अपने आधिकारिक ई-स्टोर के माध्यम से डिवाइस बेचती है, जिसे 2020 में भारत में लॉन्च किया गया था.

कहां होगा एपल का स्टोर?

एपल अपना पहला रिटेल स्टोर मुंबई के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल (बांद्रा पूर्व) में और दूसरा दिल्ली के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल (साकेत) में खोलने की तैयार में है. कहा जा रहा है कि मुंबई में जगह बड़ी होगी और 22,000 वर्ग फुट में फैली होगी, जबकि दिल्ली में स्टोर 10,000 वर्ग फुट से अधिक एरिया में बनाया जाएगा. पहले स्टोर का लॉन्च इवेंट जबरदस्त होगा. उम्मीद की जा रही है कि एपल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट डिएड्रे ओ’ब्रायन मुंबई में स्टोर लॉन्च इवेंट में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, एपल के सीईओ टिम कुक की मौजूदगी के बारे में कोई डिटेल सामने नहीं आई है. वैसे, कुक कई बार भारत आ चुके हैं. 2016 में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. दोनों ने भारत में मैन्युफैक्चरिंग पर चर्चा की थी.

लोगों को मिलेगी नौकरी

एपल के रिटेल स्टोर भारत में खुलने से नौकरी की संभावनाएं भी बढ़ी हैं. एपल ने भारत में एपल रिटेल स्टोर के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कई जॉब को लिस्ट किया है.  कंपनी टेक स्पेशलिस्ट, ऑपरेशन एक्सपर्ट और स्टोर मैनेजर की तलाश कर रही है. दूसरी तरफ एपल  कथित तौर पर छंटनी से बचने के लिए कॉर्पोरेट में हायरिंग पर रोक लगाए हुए है. एपल के लिए अब भारत एक मुख्य बाजार बनता जा रहा है. यही वजह है कि कंपनी भारत पर ध्यान दे रही है.

यह भी पढ़ें – फुल चार्ज में 11 घंटे चलेगा ये लैपटॉप, HP ने लॉन्च किया Pavilion Aero 13, ये है कीमत

live reels News Reels

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: