America tested hypersonic missile in Guam big message to China and Russia

Hypersonic Weapon: अमेरिका ने हाल में किए अपने खतरनाक हथियार परीक्षण से चीन को परेशानी में डाल दिया है. अमेरिका ने यह परीक्षण चीन के नाक के नीचे से किया, जिसने चीन के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. अमेरिकी एयरफोर्स ने रविवार को हाइपरसोनिक एजीएम-183A एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन (ARRW) का अंतिम परीक्षण किया. इस परीक्षण के लिए अमेरिका ने प्रशांत द्वीप क्षेत्र गुआम से B-52H बमवर्षक से मिसाइल दागी. हालांकि अमेरिका का यह परीक्षण सफल रहा या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है.

डिफेंस न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी वायुसेना के एक प्रवक्ता ने बताया कि गुआम स्थित एंडरसन एयर फोर्स बेस से उड़ान भरने के बाद बी-52 एच ने पूरी सरह से ऑपरेशनल ARRW प्रोटोटाइप का टेस्ट किया. इसे ऑल-अप राउंड टेस्ट कहा जाता है. फिलहाल, अमेरिका ने अपने इस परीक्षण के उद्देश्यों को जाहिर नहीं किया, लेकिन इतना बताया कि अमेरिका को लॉकहीड मार्टिन के बने हाइपरसोनिक हथियारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है.

अमेरिका को मिलेंगे कई हथियार
अमेरिका के इस परीक्षण में खास बात यह रही कि यह गुआम क्षेत्र में किया गया, जो चीन के काफी करीब है. वहीं अमेरिका ने इस तरह के हाइपरसोनिक हथियार का परीक्षण पहली बार किया है, ऐसे में यह परीक्षण पूरे प्रशांत क्षेत्र और चीन के लिए बड़ा संदेश है. दूसरी तरफ एक अन्य बयान में लॉकडीह ने कहा है कि वह अमेरिकी वायुसेना को ARRW तकनीक और कई हाइपरसोनिक हथियार देने के लिए तैयार है, जिसका पहले ही परीक्षण किया जा चुका है. बताया गया है कि अमेरिकी वायुसेना इस समय हाइपरसोनिक हथियार के दो प्रमुख प्रोग्राम चला रही है.

हाइपरसोनिक हथियारों में चीन-रूस आगे
अमेरिका के हाइपरसोनिक हथियार ध्वनि की गति यानी आवाज की रफ्तार से 5 गुना तेजी से उड़ सकते हैं. दूसरी तरफ चीन और रूस भी हाइपरसोनिक हथियाक पर भारी खर्च कर रहे हैं. इसी वजह से अमेरिकी कांग्रेस पेंटागन पर लगातार हाइपरसोनिक हथियारों पर काम करने के लिए दबाव बना रही है. दरअसल, पिछले साल मार्च में टेस्ट फेल होने के बाद अमेरिकी एयरफोर्स के सचिव फ्रैंक केंडल सांसदों को बताया था कि एयर-लॉन्च रैपिड रिस्पांस वेपन (ARRW) में काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ हाइपरसोनिक हथिायरों के मामले में चीन और रूस अमेरिका से आगे चल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः India-Pakistan: पाकिस्तान-भारत में किसके पास ज्यादा सेना, चौंक जाएंगे आप

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: