Coronavirus In India COVID 19 XBB 1.16 Variant 76 Cases Found In Delhi Maharashtra And Other States

XBB.1.16 Variant In India: देश के कई राज्यों में फिर से कोरोना (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर XBB.1.16 वैरिएंट को जिम्मेदार माना जा रहा है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के XBB.1.16 वैरिएंट के कुल 76 केस पाए गए हैं. जो देश में हाल के मामलों में वृद्धि के पीछे का कारण हो सकते हैं. इस वैरिएंट के 30 केस कर्नाटक में, 29 महाराष्ट्र, 7 पुडुचेरी, 5 दिल्ली में पाए गए हैं.

इसके अलावा दो केस तेलंगाना में और 1-1 गुजरात, हिमाचल प्रदेश व ओडिशा में मिले हैं. भारतीय SARS- CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) डेटा के अनुसार, XBB.1.16 वैरिएंट पहली बार जनवरी में पाया गया था जब दो सैम्पल वैरिएंट के लिए पॉजिटिव पाए गए थे जबकि फरवरी में कुल 59 सैंपल पॉजिटिव पाए गए थे. मार्च में अब तक XBB.1.16 के 15 केस पाए गए हैं. 

नए वैरिएंट से बढ़ रहे केस

कुछ विशेषज्ञों ने इस वैरिएंट को कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया है. एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कोविड मामलों में वृद्धि XBB 1.16 वैरिएंट के कारण हो रही है जबकि इन्फ्लूएंजा के मामले H3N2 के कारण बढ़ रहे हैं. इन दोनों के लिए कोविड-उपयुक्त व्यवहार का पालन करने से संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है. अब तक मिले मामले गंभीर नहीं हैं इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है. 

126 दिन बाद मिले 800 ज्यादा केस

इसी बीच भारत में शनिवार को 126 दिन के बाद एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले दर्ज किए गए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के 843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,46,94,349 हो गई है. 

देश में कोरोना की स्थिति

पिछले चौबीस घंटे में झारखंड और महाराष्ट्र से संक्रमण से एक-एक, जबकि केरल से दो लोगों की मौत की जानकारी मिली है. इससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,799 पर पहुंच गई है. मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपाचाराधीन रोगियों की संख्या 5,839 है, जो संक्रमितों की कुल तादाद का 0.01 प्रतिशत है. वहीं, संक्रमण से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.80 प्रतिशत है. 

मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 को मात देने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 4,41,58,161 हो गई है. वहीं, मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत आंकी गई है. मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.64 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें- 

‘भारत के कहने पर संयुक्त राष्ट्र ने 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष किया घोषित’- PM मोदी

Source link

By jaghit