केरल कांग्रेस प्रदेश कमेटी ने चुनाव आयोग से राज्य में मतदान की तारीख बदलने की अपील की है. प्रदेश कमेटी ने कहा कि केरल में 16 अप्रैल यानी शुक्रवार के दिन वोटिंग होनी है. इस्लाम में शुक्रवार को महत्वपूर्ण माना जाता है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एम एम हसन और विधानसभा में विपक्ष के नेता वीडी सतीशन ने आयोग को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है और 26 अप्रैल को शुक्रवार का दिन होने की वजह से मुस्लिम मतदाताओं को होने वाली संभावित परेशानियों का हवाला देकर मतदान की तिथि को 26 अप्रैल से बदलने की अपील की है.