यूपी में बारिश ने बर्बाद की फसलें, लोकभवन में बुलाई गई मीटिंग, क्षतिपूर्ति का एलान कर सकती है योगी सरकार


<p style="text-align: justify;"><strong>Hailstrom In UP:</strong> उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 2 दिन से हुई बेमौसम बारिश ने किसानों को बड़ा नुकसान पहुंचाया. भारी बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों और आम की फसल बर्बाद हो गई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">फसल बर्बाद होने से सीएम ने अधिकारियों को क्षति पूर्ति का निर्देश दिया. इसी कड़ी में लोकभवन में मुख्य सचिव ने बारिश और ओलावृष्टी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह को भी बुलाया गया और इसमें किसानों की फसलों पर हुए नुकसान पर चर्चा हुई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बारिश और ओलावृष्टी से किसानों को नुकसान</strong><br />लोकभवन में हुई इस बैठक में कई जिलों को बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. मुख्य सचिव ने सभी डीएम को नुकसान का आकलन करने का निर्दश दिया है. हमीरपुर, ललितपुर, महोबा, मिर्जापुर,प्रयागराज, सोनभद्र और वाराणसी सबसे अधिक प्रभावित जिलों में से एक माने गये हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक इस मीटिंग में यह तय किया गया है कि जिसकी फसल 33% से ज्यादा खराब होगी उसको मुआवजा दिया जाएगा. गौरतलब है कि प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग फसल प्रभावित हुई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किन-किन फसलों को पहुंचा है नुकसान</strong><br />पूर्वांचल में गेहूं और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचा है. सरसों की फसल खेत में खड़ी थी और कुछ समय में ही कटने वाली थी लेकिन अब वह बड़े पैमाने पर प्रभावित हो गई है. बारिश की वजह से खेतों में पानी भर गया है और कई जगह गेहूं की फसल ओले गिरने से पानी में गिर गई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अवध क्षेत्र में आम की फसल को नुकसान</strong><br />अवध इलाके में आम की फसल पर बहुत ज्यादा प्रभाव पड़ा है. यहां के पेड़ों पर आम की बौर गिर गई है और जो पेड़ बच गए हैं उनमें बिमारी लगने का भय बना हुआ है. इसी तरह नदी किनारे खरबूजे की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="&nbsp;Earthquake: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा… भूकंप के तेज झटकों से कांपा उत्तर भारत, कुछ इस तरह दहशत में कटी रात" href="https://www.abplive.com/news/india/earthquake-tremors-felt-in-north-india-night-spent-in-terror-people-came-outside-houses-2364247" target="_self">&nbsp;Earthquake: दिल्ली, पंजाब, हरियाणा… भूकंप के तेज झटकों से कांपा उत्तर भारत, कुछ इस तरह दहशत में कटी रात</a></strong></p>

Source link

By jaghit