आखिर अमेरिका में क्यों तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वैरिएंट 'FliRT' के मामले, क्या भारत को भी खतरा ?

Covid New Variant FLiRT: अब कोरोना वायरस के एक और नए वैरिएंट FLiRT की दस्तक दुनिया में हो गई है. अमेरिका में इसके केस काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि नया वैरिएंट ओमिक्रॉन ग्रुप से है. यूएस में पिछले दो हफ्तों से इसके केस में तेजी से इजाफा हो रहा है. अमेरिका सीडीसी के अनुसार, इसको WHO ने वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट के कैटेगरी में शामिल किया है और निगरानी की सलाह दी है. अमेरिकी वैज्ञानिकों का मानना है कि अभी वहां कोविड के कुल मामलों में 7 प्रतिशत इस नए वैरिएंट के ही है, जो आने वाले दिनों में ज्यादा फैल सकता है, लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या इस नए वैरिएंट से भारत में भी खतरा है, आखिर नया वैरिएंट बाकियों से कैसे अलग है. आइए जानते हैं…

 

कोरोना का FLIRT वैरिएंट क्या है

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, चूंकि कोरोना वायरस है, इसलिए यह हमेशा मौजूद रहता है. बस इसके प्रभाव को कम किया जा सकता है. पिछले दो सालों में कोविड के पैटर्न पर ध्यान दें तो कोरोना का खतरा कम हुआ है. अब यह वायरस सर्दी-खांसी, जुकाम जैसा आम हो गया है. वायरस के लक्षण काफी लक्षण रह गए हैं लेकिन वायरस खुद को जिंदा रखने का प्रयास करता रहता है. इसी क्रम में वह खुद में बदलाव करता है और नया वैरिएंट बनकर सामने आता है. नया वैरिएंट ओमिक्रॉन का ही सब वैरिएंट है. 

 

क्या भारत में नए वेरिएंट से खतरा

एक्सपर्ट्स का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट बीते साल से भी अधिक समय से दुनिया में है. इसके नए वैरिएंट आते रहते हैं, लेकिन ये खतरनाक नहीं है. ओमिक्रॉन के किसी भी सब वैरिएंट से लंग्स में इंफेक्शन के केस नहीं आए हैं. ऐसे में FLIRT वैरिएंट से भी खतरे की आशंका नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए. फिलहाल देखना होगा कि भारत में कोविड के नए केस आ रहे हैं, उनमें नया वैरिएंट तो नहीं है. 

 

FLiRT वैरिएंट के क्या लक्षण हैं

कोरोना का नया FLiRT वैरिएंट कोविड-19 का ही म्यूटेशन है. ऐसे में इसके लक्षण भी अलग नहीं है. इसकी चपेट में आने के बाद फीवर, बदन दर्द, गले में दर्द, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द, स्वाद और गंध का पता न चलना और पाचन जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

 

बचाव के लिए क्या करें

1. मास्क पहनें, भीड़ में जाने से बचें.

2. खांसते या छींकते समय रुमाल का इस्तेमाल करना न भूलें.

3. बच्चे, बुजुर्ग और प्रेगनेंट महिलाओं को ज्यादा भीड़ वाली जगह जाने से रोकें.

4. हेल्दी डाइट और नियमित एक्सरसाइज करें.

5. लक्षण दिखे तो आइसोलेट हो जाएं और डॉक्टर की मदद लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit