Wipro Asked Employees To Work From Office

देश की चौथी सबसे बड़ी आईटी कंपनी विप्रो (Wipro) ने सभी कर्मचारियों से ऑफिस वापस लौटने को कहा है. कंपनी ने ईमेल भेजकर दुनियाभर में अपने कर्मचारियों को सूचित किया है कि उन्हें 15 नवंबर से हफ्ते में तीन दिन ऑफिस आना होगा. कंपनी ने इसे हाइब्रिड वर्क पॉलिसी का नाम दिया है. 

रिमोट वर्क पॉलिसी को बदल रहीं कंपनियां 

कोविड-19 महामारी के चलते रिमोट वर्क पॉलिसी लागू की गई थी. अब कई कंपनियां इसमें बदलाव ला रही हैं और कर्मचारियों को वापस ऑफिस बुलाया जा रहा है. पिछले हफ्ते इंडिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी इंफोसिस (Infosys) ने भी महीने में 10 दिन ऑफिस से काम करने की पॉलिसी लागू की थी. उधर, टाटा कंसल्टेन्सी सर्विसेज (TCS ) ने हफ्ते में पांच दिन ऑफिस से ही काम करवाना शुरू कर दिया है.

मई से ही कोशिश कर रही है विप्रो 

विप्रो मई से ही कोशिश कर रही है कि कर्मचारी हफ्ते में तीन दिन ऑफिस से ही काम करें. कंपनी के अनुसार उसके 55 फीसद कर्मचारी इसी तरह ऑफिस से काम कर रहे हैं. कंपनी में 2.44 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं.

ऑफिस नहीं आए तो की जाएगी कार्रवाई  

इस मेल के साथ कंपनी ने चेतावनी दी है कि इस नियम को न मानने वाले कर्मचारियों पर 7 जनवरी से कार्रवाई शुरू हो जाएगी. हालांकि, कंपनी ने अभी स्पष्ट नहीं किया है कि वह कर्मचारियों पर क्या कार्रवाई करेगी. मगर ऐसा माना जा रहा है कि कर्मचारियों के वापस न आने से कई टीम के मनोबल पर असर पड़ेगा. ऑफिस आ रहे कर्मचारी भी असंतुष्ट हो सकते हैं. इसलिए कंपनी को अपना निर्णय सख्ती से लागू करवाना पड़ेगा. 

यूरोपीय देशों में कर्मचारियों से करनी पड़ेगी बात 

कई यूरोपीय देशों में अलग नियम होने की वजह से कंपनी को ऐसा निर्णय लागू करने से पहले कर्मचारियों से बात करनी पड़ेगी. इस सम्बन्ध में कंपनी ने बताया कि हम सभी कानूनों का पालन करते हुए आगे बढ़ेंगे. हम चाहते हैं कि कर्मचारियों में टीम वर्क की भावना बढ़े और वो मिलकर काम कर सकें.

ये भी पढ़ें 

Dhanteras 2023: आखिर क्या वजह है कि हर कोई धनतेरस पर खरीदना चाहता है सोना

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: