Will Narendra Modi Government get easily pass Waqf Amendment Bill From Rajya Sabha Easily As NDA have Majority After By Election मोदी सरकार आराम से पास करा लेगी वक्फ संशोधन बिल? राज्य सभा में NDA के पास इतना संख्याबल, समझें- पूरा गणित

Rajya Sabha Majority: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के पास छह नामांकित सदस्यों के समर्थन के साथ राज्यसभा में मामूली बहुमत है, जिससे पार्टी को वक्फ (संशोधन) विधेयक जैसे प्रमुख विधेयकों को पारित कराने में मदद मिल सकती है.

हाल में संपन्न राज्यसभा उपचुनाव के बाद संसद के ऊपरी सदन में सदस्यों की संख्या 234 हो गई है, जिसमें बीजेपी के पास अपने 96 सदस्य हैं. एनडीए के सदस्यों की संख्या 113 है. आम तौर पर सरकार के पक्ष में वोट डालने वाले छह नामांकित सदस्यों के साथ एनडीए का संख्या बल बढ़कर 119 हो जाता है, जो बहुमत के मौजूदा आंकड़े 117 से दो अधिक है.

राज्यसभा में विपक्षी दल कितने मजबूत?

ऊपरी सदन में कांग्रेस के 27 सदस्य, जबकि उसके सहयोगी दलों के 58 सदस्य हैं, जिससे राज्यसभा में विपक्षी गठबंधन के कुल सदस्यों की संख्या 85 है. राज्यसभा में सदस्यों की बड़ी संख्या वाली अन्य पार्टियों में वाईएसआर कांग्रेस के पास 9 और बीजू जनता दल (बीजेडी) के पास 7 सदस्य हैं. अन्नाद्रमुक के पास 4 सदस्य, 3 निर्दलीय और अन्य सांसद उन छोटे दलों के हैं, जो कांग्रेस या बीजेपी किसी के भी गठबंधन में शामिल नहीं हैं.

राज्यसभा में 11 सीटें खाली

ऊपरी सदन में जम्मू-कश्मीर की चार सीट खाली हैं, क्योंकि केंद्र-शासित प्रदेश को अभी तक अपनी पहली विधानसभा नहीं मिली है. सदन में कुल 11 सीट खाली हैं, जिनमें जम्मू-कश्मीर की चार, आंध्र प्रदेश की चार, चार नामांकित सदस्य और ओडिशा की एक सीट शामिल है. वाईएसआर कांग्रेस के दो सदस्यों और बीजेडी के एक सदस्य ने हाल में राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया. बीजेडी सदस्य सुजीत कुमार इस्तीफा देने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके इस सीट पर उपचुनाव जीतने की संभावना है.

बीजेपी को समर्थन करने वाली पार्टियां

वाईएसआर कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले दो सदस्यों-एम वेंकटरमण राव और बी मस्तान राव के आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) में शामिल होने की संभावना है, जो बीजेपी का सहयोगी दल है. राज्यसभा में बीजेपी के सहयोगियों में जनता दल-यूनाइटेड (जेडीयू), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), जनता दल-सेक्यूलर (जेडीएस), रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), शिवसेना, राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), नेशनल पीपुल्स पार्टी, पीएमके, तमिल मनीला कांग्रेस और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा में बीजेपी के लिए अब इस राज्य से आई गुड न्यूज! बढ़ गई NDA की ताकत

Source link

By jaghit