WHO Issues Fresh Covid-19 Guidelines 10 Days Isolation Is Important

WHO Covid-19 guidelines: चीन, जापान और अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में कोरोना की नई लहर से हाहाकार मचा हुआ है. इन देशों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने भारत को भी चिंता में डाल दिया है. अमेरिका के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के मुताबिक, मरीजों की संख्या में बड़ी तेजी के साथ बढ़ोतरी हो रही है. कोरोना से मौत का आंकड़ा भी काफी बढ़ गया है. 

इन हालातों को देखते हिए WHO ने एक बार फिर से कोरोना के लिए गाइडलाइन जारी की है. WHO ने भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने को अनिवार्य कर दिया है. WHO के मुताबिक, कोरोना से बचाव के लिए मास्क बेहद जरूरी है. इसके अलावा WHO ने वैक्सीन की बूस्टर डोज लेने की अपील की है.

10 दिनों का आइसोलेशन जरूरी- WHO

WHO ने 10 दिनों के लिए आइसोलेशन को जरूरी बताया है. WHO ने कहा, “अगर कोविड-19 के मरीजों में वायरस के लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो उन्हें लक्षणों की शुरुआत की तारीख से कम से कम 10 दिनों के लिए आइसोलेशन में रहना होगा.” इससे पहले WHO के दिशानिर्देशों में कहा गया था कि जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई देते हैं, उन्हें लक्षणों की शुरुआत के 10 दिनों के बाद छुट्टी दे दी जाती है. साथ ही लक्षणों के गायब होने के कम से कम 3 दिन बाद सतर्कता बरती जाती है.

news reels

निगेटिव रिपोर्ट वालों के लिए यह नियम

WHO ने कहा, “यदि किसी कोरोना संक्रमित मरीज की एंटीजन-आधारित रैपिड टेस्ट में निगेटिव रिपोर्ट आती है, तो उसे आइसोलेशन से जल्दी छुट्टी दी जा सकती है.” वहीं इसके अलावा जिन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हो लेकिन उनमें कोविड के लक्षण नजर नहीं आते हों, उनके लिए 5 दिनों का आइसोलेशन जरूरी है. पहले इन मरीजों के लिए आइसोलेशन की अवधि दस दिन थी.

भारत में कोरोना खत्म होने की कगार पर

वहीं, भारत में कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 114 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या 4.46 करोड़ (4,46,81,154) हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार (16 जनवरी) को बताया कि कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,119 रह गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना अब धीरे-धीरे खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें-Kashmir Weather: लद्दाख़ की द्रास घाटी में -26.7 डिग्री सेल्सियस तापमान, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में होगी और भारी बर्फबारी

Source link

By jaghit