Uttar Pradesh RLD Farmers Conference Meeting Cancelled In Shamli ANN

Uttar Pradesh RLD Farmers Conference Meeting Cancelled In Shamli ANN

RLD Farmers Conference Cancelled: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शामली (Shamli) में 3 अक्टूबर को होने वाला राष्ट्रीय लोकदल (RLD) का किसान सम्मेलन कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. प्रशासन ने आरएलडी के किसान सम्मेलन को परमिशन देने से इनकार कर दिया. मेघालय के गवर्नर सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) और जयंत चौधरी (Jayant Choudhary) को इस सम्मेलन का मंच साझा करना था.

सत्यपाल मलिक 5 साल का कार्यकाल पूरा करके गवर्नर के पद से शुक्रवार (30 सितंबर) को ही रिटायर हुए हैं. आरएलडी नेताओं ने किसान सम्मेलन रद्द होने पर बीजेपी (BJP) पर हमला बोलते हुए इसे साजिश करार दिया है. आरएलडी नेताओं का आरोप है कि इस कार्यक्रम में राज्यपाल सतपाल मलिक के आने की बाद धारा 144 लगाई गई है.

राष्ट्रीय लोक दल के भवन विधायक असरफ अली और सदर शामली विधायक प्रश्न चौधरी ने किसान सम्मेलन सभा के रद्द होने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लगा दी गई है, जिसकी वजह से 3 अक्टूबर को होने वाली सभा को रद्द कर दिया गया है. इस सभा में आरएलडी के के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी और राज्यपाल सतपाल मलिक एक मंच पर आने वाले थे. 

आरएलडी का बीजेपी पर आरोप

आरएलडी विधायक असरफ अली ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने किसान सम्मेलन को रद्द करने की साजिश रची है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नहीं चाहती कि आरएलडी किसानों का मुद्दा उठाए. इसके पीछे एक अन्य वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि क्योंकि इस सभा में सत्यपाल मलिक भी आरएलडी के समर्थन में आ रहे थे, जो बीजेपी को बर्दाश्त नहीं हुआ. इसलिए बीजेपी ने जानबूझकर इलाके में धारा 144 लगवा दी.

राज्यपाल के सम्मान में कैंसिल किया प्रोग्राम

आरएलडी विधायक प्रश्न चौधरी ने आरोप लगाया कि, जब हमारी पार्टी ने किसान सभा की अनुमति के लिए जिला अधिकारी को सूचित किया, प्रशासन ने ठीक उसके बाद ही इलाके में धारा 144 लगा दी. उन्होंने कहा पार्टी ने धारा 144 के कारण ही किसान सम्मेलन सभा को स्थगित करने का फैसला किया है.

प्रश्न चौधरी ने कहा कि अगर केवल किसानों की बात होतो तो हम लोग धारा 144 का उल्लंघन भी करते, लेकिन इस कार्यक्रम में राज्यपाल सतपाल मलिक भी शिरक्त करने वाले थे. पार्टी ने सत्यपाल मलिक के सम्मान में इस किसान सम्मेलन कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया है. 

इसे भी पढ़ेंः-

RBI Monetary Policy: आरबीआई ने फिर बढ़ाई ब्‍याज दरें, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये 10 बड़ी बातें

Kharge Vs Tharoor: कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने दाखिल किया नामांकन

Source link

More From Author

Congress President Election If Anyone Becomes Congress President He Will Faces These Challenges

Congress President Election If Anyone Becomes Congress President He Will Faces These Challenges

CSIR NAL Recruitment 2022 For Project Staff Posts Check Salary Eligibility And How To Apply

CSIR NAL Recruitment 2022 For Project Staff Posts Check Salary Eligibility And How To Apply