Urine Infection Can Be Very Harmful For Health

UTI Infection: बॉडी में किसी भी तरह का इन्फेक्शन होना किसी भी स्थिति में अच्छा नहीं होता है. लीवर, किडनी या बॉडी के किसी भी पार्ट में इन्फेक्शन होने पर मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है. बॉडी से ऐसे ही जुड़ा हुआ है यूरिन इन्फेक्शन. यह इन्फेक्शन पुरुष और महिला दोनों में हो जाता है, लेकिन इसकी संभावना महिलाओं में अधिक होती है. यूरिन इन्फेक्शन से कई बार गंभीर परेशानियां हो जाती हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत अलर्ट होने की जरूरत है.

महिलाओं में क्यों अधिक होता है यूरिन इन्फेक्शन
पुरुषों में महिलाओं की अपेक्षा इन्फेक्शन का खतरा कम होता है. इसके पीछे ववजह होती है कि महिलाओं में यूरेथ्रा छोटा और रेक्टम के करीब होता है. इसकी वजह से बॉडी में घुसने वाला बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट में आसानी से प्रवेश कर जाता है. पुरुषों में इंटरनल यूरिन इन्फेक्शन होने के खतरे बेहद कम होते हैं. 

इस वजह से हो जाता है यूरिन इन्फेक्शन
डॉक्टरों का कहना है कि यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन(UTI) यदि किसी महिला को होेता रहा है तो वह आसानी से इस बीमारी की चपेट में आ सकती है. यौन संपर्क में आने पर सावधानी बरतनी चाहिए. योनि के अंदर रहने वाले जीवाणुओं में बदलाव होने पर इन्फेक्शन का खतरा रहता है. देखा जाता है कि मेनोपॉज होने पर महिलाओं में बैक्टीरिया में बदलाव देखने को मिलता है. प्रेग्नेंसी के दौरान, उम्र अधिक या कम होने पर और साफ सफाई न रखने पर यह संक्रमण हो जाता है. 

इन लक्षणों से पहचानिए
अगर इंटरनल पार्ट में खुजली अधिक हो रहा है. यूरिन करते वक्त दर्द या जलन हो रही है. हर समय यूरिन आना महसूस होना, यूरिन में ब्लड होना, पेट के निचले हिस्से में दर्द होना जैसे लक्षण शामिल हैं. यूरिन इन्फेक्शन यदि काफी लंबे समय तक रहता है तो यह धीरे धीरे इंटरनली बढ़ता जाता है और किडनी में संक्रमण होने की संभावना बढ़ जाती है. 

इन्फेक्शन न हो, इसके लिए क्या करें
साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. रोज नहीं नहाते हैं तो नहाने की आदत डालें. यौन संपर्क में आने पर यूरिन के लिए जरूर जाएं. इंटरनल एरिया में ऐसे ही किसी पाउडर, साबुन या स्प्र का प्रयोग बिल्कुल न करें. पब्लिक टॉयलेट में जाने से बचें. परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. उन्हीं के अनुसार दवाएं लें.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि और तरीकों को केवल सुझाव के रूप में लें. किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें-

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: