UPPCL Recruitment 2022: उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन (UPPCL) में सहायक लेखाकार के बंपर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इन वैकेंसी की खास बात ये है कि इनके लिए बीकॉम पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं और चयनित होने पर उन्हें महीने के 90 हजार रुपये तक सैलरी मिल सकती है. जानते हैं यूपीपीसीएल की इन भर्तियों (UPPCL Assistant Accountant) के बारे में विस्तार से.
जरूरी तारीखें
यूपीपीसीएल के सहायक लेखाकार पद पर आवेदन 08 नवंबर 2022 से शुरू हो गए हैं और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 28 नवंबर 2022 है. वे कैंडिडेट्स जो इन वैकेंसी के लिए योग्य हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर दें. एप्लीकेशन फीस भरने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 है. इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा. लिखित परीक्षा का तारीख अभी तय नहीं हुई है पर सांकेतिक तारीख जनवरी 2023 की बतायी जा रही है.
कितना है आवेदन शुल्क
यूपीपीसीएल के असिस्टेंट एकाउंटेंट पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी कैंडिडेट्स को 826 रुपये शुल्क देना होगा. पीएच कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 12 रुपये तय किया गया है.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट का बीकॉम पास होना जरूरी है. जहां तक आयु सीमा की बात है तो इन वैकेंसी के लिए 21 से 40 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी uppcl.org पर.
- यहां से Career Options पर जाएं.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुल जाएगा जिस पर UPPCL Assistant Accountant Recruitment 2022 नाम का लिंक दिखेगा. इस पर क्लिक करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- अब एप्लीकेशन फॉर्म पर सभी जरूरी डिटेल्स भरें और सभी डॉक्यूमेंट्स भी जमा करें.
- अब फाइनल सबमिशन ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके साथ ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. अब एप्लीकेशन का प्रिंट आउट निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकता है.
- सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 29,800 रुपये से लेकर 94,300 रुपये तक सैलरी मिल सकती है.
इस डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई.
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी के ऑप्शन के लिए इस लिंक पर करें अप्लाई
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI