Under 19 World Cup 2024 Indian Cricket Team Beat USA By 201 Runs And Won Consecutive Third Match In Group Stage

India vs USA: अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत ने ग्रुप स्टेज के तीसरे मुकाबले में यूएसए को 201 रनों से हरा दिया. ये ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत की लगातार तीसरी जीत रही. तीनों मैच जीत टीम इंडिया ने सुपर-6 के लिए क्वलिफाई कर लिया है. पहले बैटिंग कर भारत ने 326/5 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए अर्शिन कुलकर्णी ने सबसे बड़ी 108 रनों की पारी खेली. इसके अलावा मुशीर खान ने 73 रन बनाए. लक्ष्य पीछा करने उतरी यूएसए की टीम 50 ओवर में 125/8 के स्कोर तक ही पहुंच सकी. 

मुकाबले में यूएसए ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले  बैटिंग के लिए उतरी भारत ने 326 रनों का विशाल टोटल बोर्ड पर लगा दिया. इस दौरान यूएसए के अतींद्रा सुब्रमण्यम ने सबसे ज़्यादा 2 विकेट झटके. 

एकतरफा मुकाबला जीती टीम इंडिया

पहले शानदार और फिर बॉलिंग में कमाल कर भारत ने एकतरफा मुकाबला अपने नाम किया. 327 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की शुरुआत काफी खराब रही. टीम के ओपनर प्रणव चेट्टीपलायम पहले ही ओवर में रन बनाकर आउट हो गए. फिर साथी ओपनर ने अगले यानी दूसरे ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन का रास्ता देखा. इसके बाद कुछ देर पारी संभली कि उन्हें 8वें ओलव में तीसरा झटका ऋषि रमेश  के रूप में लगा, जो सिर्फ 8 रन ही स्कोर कर सके. 

इसके बाद बल्लेबाज़ों ने पारी को कुछ हद तक खींचा, लेकिव वो भी ज़्यादा देर कामयाब नहीं हो सके और टीम ने सिद्धार्थ कप्पा के रूप में चौथा विकेट 24वें ओवर में खोया. सिद्धार्थ 18 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद टीम को पांचवां झटका उत्कर्ष श्रीवास्तव के रूप में लगा, जिन्होंने 4 चौकों की मदद से 40 रनों की पारी खेली. विकेट गिरने का सिलसिलाय हूं ही जारी रहा. 

फिर टीम ने छठा विकेट विकेट का पतन मानव नायक के रूप में हुआ, जो 30वें ओवर में बिना खाता खोले आउट हुए. इसके बाद पार्थ पटेल 02 रन बनाकर 36वें ओवर में आउट हुए और आरिन नाडकर्णी 20 रन बनाकर 49वें ओवर में सौमी पांडे का शिकार हुए. 

भारतीय गेंदबाज़ों ने किया कमाल 

भारत के लिए नमन तिवारी ने सबसे ज़्यादा 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 9 ओवर में 3 मेडन फेंकने के साथ सिर्फ 20 रन खर्चे. इसके अलावा मुरुगन अभिषेक, प्रियांशु मोलिया, सौमी पांडे और राज लिम्बानी को  1-1 सफलताएं मिलीं.

 

ये भी पढ़ें…

IND vs WI: ‘हमारी सबसे बड़ी जीत…’, हैदराबाद टेस्ट में भारत को हराकर इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने दिया बयान

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: