Top Trending And Popular Off Beat Indian Destinations For Tourist Airbnb 2022

भारत में वैसे तो घूमने के लिए काफी कुछ है. पहाड हो चाहे झीलें, घास के मैदान हो या बर्फबारी, ऐतिहासिक इमारतें हों या ऊंचाई पर स्थित मंदिर भारत की झोली में घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए बहुच कुछ है. ज्यादातर लोग वैसे तो पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन का रुख करना पसंद करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें उन जगहों पर जाना पसंद होता है, जो टूरिस्ट स्पॉट तो नहीं होते लेकिन घूमने के लिहाज वो जगहें काफी खूबसूरत होती हैं. भारत में लोग हर त्योहारी सीजन पर घूमने जाना पसंद करते हैं. एयरबीएनबी के आंकड़े बताते हैं कि भारत में पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट के साथ-साथ उन जगहों पर जाने की भी लोगों में दिलचस्पी बढ़ी है, जो आम स्थल हैं या जिनको टूरिस्ट डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल नहीं किया जाता.  

ऑनलाइन एकोमोडेशन कंपनी एयरबीएनबी (Airbnb) के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल यानी 2022 में भारत के राज्य तमिलनाडु के रामेश्वरम और वैल्लूर, तेलंगाना का माधापुर, मेघालय का चेरापूंजी और महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवाड़ टूरिस्ट की फेवरेट डेस्टिनेशन लिस्ट में टॉप पर रहे. बड़ी संख्या में टूरिस्ट ने इन जगहों का रुख किया. आंकड़ों के रुझानों से मालूम चलता है कि साल 2022 में विदेश जाने वाले लोगों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी देखी गई. उम्मीद है कि टूरिस्ट पिछले साल की तरह इस साल भी बड़ी तादाद में विदेश का रुख करेंगे.

ज्यादा लोगों ने चुना सोलो ट्रिप 

एयरबीएनबी के मुताबिक, भारतीय लोगों ने पूरी दुनिया के सबसे पॉपुलर शहरों को सर्च किया. कई लोगों ने ग्रुप ट्रैवलिंग के बजाय सोलो ट्रिप का ऑप्शन चुना. सोलो ट्रिप पिछले साल (2022) की जुलाई-सितंबर तिमाही में सबसे फेमस ट्रैवलिंग ऑप्शन के तौर पर उभरी है. कम पॉपुलर डेस्टिनेशन में घूमने की वजह से लोकल कम्यूनिटी को काफी ज्यादा फायदा मिला और टूरिज्म सेक्टर को भी बूस्ट मिला. अपने देश में भारतीयों ने तमिलनाडु, मेघालय, महाराष्ट्र और तेलंगाना जैसे राज्यों में घूमने-फिरने का प्लान बनाया.

इस साल भी उम्मीदें

साल 2022 की तीसरी तिमाही में इंडियन टूरिस्ट ने विदेश जाने के लिए सबसे ज्यादा जिन शहरों के बारे में जानकारी जुटाई, वे दुबई, पेरिस, लंदन, टोरंटो और न्यूयॉर्क जैसे शहर रहे. आतिथ्य को लेकर लोगों ने एयरबीएनबी पर सबसे ज्यादा रेटिंग दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, गोवा और हिमाचल प्रदेश को दी. पिछले साल घरेलू जगहों पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्पॉट दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु और कोलकाता रहे. एयरबीएनबी के महाप्रबंधक अमनप्रीत बजाज का कहना है कि उम्मीद है लोग पिछले साल की तरह इस साल भी विदेश यात्राओं पर जाएंगे. इसके अलावा, वे भारत में भी ऐसी जगहों का रुख करेंगे, जो पॉपुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन में शुमार नहीं है. आंकड़ों बताते हैं कि भारत में पिछले साल सबसे ज्यादा संख्या में बुकिंग मुंबई, दिल्ली, गुवाहाटी, गोवा और हैदराबाद के लिए की गई.

ये भी पढ़ें: Viral Video: क्या आप इस खतरनाक ‘रेलवे ट्रैक मार्केट’ के बारे में जानते हैं?

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: