This Gujarat Family Lost 6 Members In Bridge Tragedy Youngest Was 3

Morbi Bridge Collapse: रविवार (30 अक्टूबर) की शाम मोरबी (Morbi) में केबल ब्रिज टूटने से हुए हादसे में कुल 135 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे में कई लोगों ने अपने परिवार को खो दिया. इसमें से एक परिवार ऐसा भी है जिसके घर के दो बच्चों सहित कुल छह लोगों की पुल से गिरने से मौत हो गई. 

गमगीन परिवार के मुखिया महबूब भाई मीरा ने समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में बताया कि उनके घर की सबसे कम उम्र की बच्ची तीन साल की थी और वह इस हादसे का शिकार हो गई. उन्होंने कहा कि उनके यहां एक अन्य 20 वर्षीय लड़की की अगले महीने शादी होने वाली थी. उन्होंने बताया कि वे तीन साल की उस बच्ची को गोद में लेकर जा रहे थे, तभी केबल टूट गई और वे लोग नदी में समा गये.

हादसे से प्रभावित एक परिवार के 35 लोग
महबूब भाई मीरा ने कहा कि उन्होंने हादसे में अपनी बेटी, अपनी दो बहनों, दो भांजियों और एक भांजे को खो दिया है. उन्होंने बताया कि उनके परिवार के 35 से अधिक लोग शाम छह बजे पुल पर गए थे. वह इसलिए नहीं जा सके क्योंकि उनको अपनी 20 वर्षीय बेटी के शादी के लिए जेवर खरीदने थे. इसलिए वह और उनकी पत्नी खरीददारी करने के लिए बाजार गये हुए थे. उन्होंने कहा कि जिस बेटी की मौत हुई उसकी सगाई 15 दिनों के बाद होनी थी. 

पीएम मोदी ने आज किया मोरबी का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मोरबी में दुर्घटना स्थल का दौरा किया. इसके बाद वह हादसे में घायल हुए लोगों से मिलने अस्पताल गये और उनसे हालचाल पूछा. उसके बाद पीएम मोदी ने स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की. 

ताज़ा वीडियो

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को हादसे के बाद चलाये जा रहे राहत अभियान के बारे में जानकारी दी. पीएम मोदी ने लैंड करने से पहले इलाके का हवाई सर्वेक्षण किया था.  अधिकारियों के अनुसार दुर्घटना स्थल का मुआयना करने के बाद उन्होंने अस्पताल में जाकर इलाज करा रहे घायलों से मुलाकात की.

Defence News: अगले हफ्ते होगी इंडियन आर्मी कमांडर्स की कान्फ्रेंस, डिफेंस में ‘मेक इन इंडिया’ और सुरक्षा स्थिति पर करेंगे चर्चा

Source link

By jaghit