China Lockdown Disney Resort In Shanghai Visitors Prohibited From Leaving Place

Coronavirus Shanghai Disney Resort: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शंघाई के डिजनी रिजॉर्ट को अभी के लिए बंद कर दिया गया है. सोमवार को जब इस बात की घोषणा की गई तो पार्क में मौजूद सभी लोगों को वहीं रोक दिया गया और कहा गया कि जब तक कोविड नेगेटिव सर्टिफिकेट नहीं दिखाया जाएगा तब तक उन्हें बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. 

रिजॉर्ट ने सोमवार को कहा कि स्थानीय समयानुसार सुबह 11:39 बजे यह मुख्य थीम पार्क और आसपास के क्षेत्रों को तुरंत बंद कर देगा, जिसमें इसकी शॉपिंग स्ट्रीट भी शामिल है. रिजॉर्ट की ओर से यह भी कहा गया कि पार्क को तब तक बंद रखा जाएगा जब तक वायरस के प्रतिबंधों का पालन करने के लिए अगली सूचना नहीं दी जाती.

पार्क के अंदर लोगों को करवाना होगा कोविड टेस्ट

शंघाई सरकार ने अपने आधिकारिक WeChat अकाउंट पर कहा कि पार्क लोगों को प्रवेश करने या बाहर निकलने से रोक रहा है और साइट के अंदर आने वाले सभी विजिटर्स को जाने से पहले अपने कोविड टेस्ट के परिणामों का इंतजार करना होगा. इसमें कहा गया है कि जो कोई भी गुरुवार से पार्क का दौरा करेगा, उसे तीन दिनों में तीन बार कोविड-19 टेस्ट की आवश्यकता होगी.

ताज़ा वीडियो

चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने बंद करवाया पार्क

सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया कि थीम पार्क ने सोमवार को बंद के दौरान पार्क में फंसे विजिटर्स के लिए सवारी का संचालन जारी रखा. शंघाई डिजनी रिजॉर्ट के प्रवक्ता ने कहा वे चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों के दिशानिर्देशों के अनुरूप उपायों का पालन कर रहे थे. रिसॉर्ट ने शनिवार को कहा था कि उसने कोविड के उपायों का पालन करने के लिए कम कर्मचारियों के साथ काम करना शुरू कर दिया है.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में भी तीन महीनों के लिए शंघाई डिजनी रिजॉर्ट बंद था. पिछले साल नवंबर में भी पार्क को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया था. उस दौरान 30,000 से अधिक विजिटर्स पार्क के अंदर फंस गए थे. अधिकारियों ने कहा था कि सभी की कोविड ट्रेसिंग की जाएगी.

चीन में कोरोना का प्रकोप

चीन में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पहले से ज्यादा सतर्क नजर आ रहा है. सर्दियों की शुरुआत होते ही चीन में कई जगह लॉकडाउन लगाया जा रहा है और इसी के साथ कोविड टेस्टिंग भी तेज हो गई है. रविवार को मेनलैंड चीन में कोविड के मामले 2,898 तक पहुंच गए. वहीं पिछले सात दिनों की अवधि में ग्वांगझू में कुल मामले 402 से बढ़कर 1110 हो गए. 

ये भी पढ़ें- रूस ने क्रीमिया ड्रोन अटैक का लिया बदला! राष्ट्रपति पुतिन ने बताई यूक्रेन के पावर ग्रिड पर हमला करने की वजह

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: