Assassination: अफगानिस्तान (Afghanistan) के फरयाब प्रांत में एक तालिबानी अधिकारी (Taliban Official) की हत्या कर दी गई है. इस तालिबानी अधिकारी का नाम अब्दुल रहमान मुनवर (Abdul Rahman Munwar) था और ये फरयाब प्रांत में अर्थव्यवस्था की जिम्मेदारी संभालता था. खामा प्रेस के मुताबिक, तालिबान अधिकारी जब अपने घर जा रहा था तभी उस पर एक अज्ञात हथियारबंद शख्स ने उस पर हमला किया जिसमें उसकी जान चली गई.
फरयाब प्रांत के सूचना एंव संस्कृति मंत्रालय के कार्यवाहक प्रमुख शमसुल्ला मोहम्मद ने इस हत्या की पुष्टि की है. उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ये घटना फरयाब के कैसर जिले के एक गांव में हुई है. शमसुल्ला मोहम्मद ने मीडिया को बताया कि फरयाब प्रांत में तालिबान के आर्थिक मामलों के प्रमुख अब्दुल रहमान मुनवर की हत्या घर जाते वक्त हथियारबंद लोगों ने कर दी.
जांच शुरू, हत्यारे की तलाश जारी
तालिबान के अधिकारी ने आगे बताया कि इस्लामी अमीरात ने अपनी जांच शुरू कर दी है और हत्यारे की तलाश जारी है. फिलहाल तालिबान फोर्स दो अज्ञात हमलावरों की तलाश कर रही हैं, जिन्होंने अब्दुल रहमान की हत्या की है. तालिबान के सुरक्षा अधिकारियों के मुताबिक, हत्या के पीछे की मंशा का अभी पता नहीं चल पाया है और किसी भी व्यक्ति, समूह या संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है.
तालिबान अधिकारी भी सुरक्षित नहीं
तालिबान (Taliban) ने जब से सत्ता संभाली है, तब से अफगानिस्तान (Afghanistan) में हत्या और अपराध के मामलों में इजाफा हुआ है. यहां तक कि तालिबान के अधिकारी तक सुरक्षित नहीं हैं. इससे पहले जून के महीने में अफगानिस्तान में एनआरएफ (NRF) ने दावा किया था कि उसने तालिबान के एक हेलिकॉप्टर (Helicopter) को मार गिराया और देश के पंजशीर प्रांत में ग्रुप के 4 सदस्यों को भी पकड़ा लिया था.
ये भी पढ़ें:
Afghanistan: काबुल के एक रेस्टोरेंट में हुए जोरदार धमाके में तीन लोगों की मौत, कई लोग घायल
तालिबान राज में अफगानिस्तान में गहराया वित्तीय संकट, लगभग सभी ऑनलाइन शॉपिंग सर्विस बंद