Solar System Mystery: अंतरिक्ष में अनगिनत खगोलिय घटनाएं घटती रहती हैं, इनमें से कुछ के बारे में ही स्पेस एजेंसियां पता कर पाती हैं. ऐसा ही एक खगोलीय टर्म है ‘ऊर्ट क्लाउड’ (Oort Cloud). दरअसल, सौर मंडल के बाहरी छोर पर आग की एक बॉल धरती पर गिरी है. इस जलती हुई बॉल ने सौर मंडल की उत्पत्ति को लेकर वैज्ञानिकों की पुरानी थ्योरी को चुनौती दे दी है.
यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टर्न ओंटारियो के शोधकर्ताओं ने बताया है कि आग की यह बॉल बर्फ के बजाय चट्टान की बनी हुई है. नेचर एस्ट्रोनॉमी जर्नल में हाल ही में यह शोध प्रकाशित हुआ है. शोध बताता है कि इस आग के आकार के बॉल की उत्पत्ति ऊर्ट क्लाउड के ठीक बीच में हुई है. इसके बाद सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर ऊर्ट क्लाउड है क्या? तो आइए हम बताते हैं कि ऊर्ट क्लाउड क्या है…
बदल सकता है थ्योरी!
शोध में बताया गया है कि ऊर्ट क्लाउड सौर मंडल के बाहरी छोर पर स्थित बर्फीली चीजों के ग्रुप को कहते हैं, जो अंतरिक्ष में तैरती रहती हैं. ऊर्ट क्लाउड खगोल वैज्ञानिकों की समझ को बदल सकती है कि 4.5 अरब साल पहले सौर मंडल कैसे बना था. स्पेस एजेंसी ने इसी नजारे को 22 फरवरी 2021 को अपने कैमरे में कैद किया था. अब माना जा रहा है कि अंगूर के आकार का चट्टानी उल्कापिंड ऊर्ट क्लाउड से आया था.
ऊर्ट क्लाउड की उत्पत्ति ऐसे हुई
अमेरिका की स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, माना जाता है कि ऊर्ट क्लाउड तब बने जब नए ग्रहों की ग्रेविटी ने बर्फीली चीजों को सूरज से दूर धकेल दिया. मिल्की वे गैलेक्सी की ग्रेविटी के कारण यह चीजें सौर मंड के किनारे बस गईं. यूनिवर्सिटी ऑफ अल्बर्टा के ग्लोबल फायरबॉल ऑब्जर्वेटरी कैमरों ने अंतरिक्ष से गिरती आग की इस बॉल को अपने लेंस में कैद किया था. इसका मकसद आग के गोलों की तस्वीरें खींचना है ताकि उल्कापिडों को बरामद किया जा सके.
News Reels
यह भी पढ़ें: