Poet Waseem Barelvi Accident: मशहूर शायर प्रोफेसर वसीम बरेलवी (Waseem Barelvi) सड़क-दुर्घटना का शिकार हुए हैं. घायल अवस्था में उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया. दुर्घटना रविवार को दिल्ली से बरेली लौटते वक्त हुई, हालांकि मीडिया में इसकी असल वजह सामने नहीं आई थी.
पता चला है कि दिल्ली से बरेली लौटते वक्त रास्ते में कोहरा अधिक था, उसी दौरान उनकी कार एक टैंकर से टकराई थी. यह दुर्घटना 2 दिन पहले हापुड़ जिले में हुई थी. इस दुर्घटना में प्रोफेसर वसीम बरेलवी के हाथ में फ्रैक्चर हो गया था. उन्हें दिल्ली के एक निजी अस्पताल ले जाया गया था. जहां उन्हें भर्ती कराया गया. उनके साथ एक और शायर अकील नोमानी भी थे. उनकी तबियत ठीक बताई जा रही है.
बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती हैं वसीम
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक प्रोफेसर वसीम बरेलवी करोलबाग के बीएल कपूर हॉस्पिटल में भर्ती हैं. उनका ऑपरेशन किया गया है. बताया जा रहा है कि वसीम बहरीन गए थे. वहां उन्होंने मुशायरे में हिस्सा लिया. रविवार को वे फ्लाइट से दिल्ली आए. कार बुक कर वहां से बरेली लौट रहे थे. घटना लौटते समय ही हुई.
रविवार की शाम 4 बजे हुई थी दुर्घटना
रविवार की शाम 4 बजे हापुड़ से गुजरते समय उनकी कार की एक टैंकर से टक्कर हुई. कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार लोगों को जोर का झटका लगा. वसीम बरेलवी के बाएं हाथ में काफी चोट आई. हालांकि गनर और ड्राइवर एअरबैग खुलने से बच गए.
यह भी पढ़ें- किसने खोला फ्लाइट का इमरजेंसी गेट? इंडिगो ने नहीं किया खुलासा तो आवैसी बोले- ‘अगर नाम अब्दुल होता तो…’