Sarkari Naukri 2022: जब बात नौकरी की आती है तो आज भी सरकारी नौकरियों के प्रति युवाओं में एक अलग ही झुकाव देखने को मिलता है. यहां मिलने वाली सिक्योरिटी को किसी और जॉब के साथ कंपेयर नहीं किया जा सकता. हालांकि बदलते समय के साथ अब ये बहुत कुछ युवाओं की पसंद पर भी निर्भर करने लगा है. प्राइवेट जॉब्स को भी बहुत महत्व दिया जाने लगा है. खैर अगर आपको गवर्नमेंट जॉब की तलाश है तो हम लाए हैं आपके लिए कुछ जॉब ओपनिंग्स, जिनका डिटेल जानकर आप योग्यता और रुचि के अनुसार अप्लाई कर सकते हैं.
एनआईटी, जालंधर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर में असिस्टेंट प्रोफेसर समेत कई पदों पर भर्ती निकली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब जल्द ही इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 04 नवंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के द्वारा कुल 77 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए आपको एनआईटी, जालंधर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – www.nitj.ac.in
पीएलडब्ल्यू, पटियाला
पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स ने अपरेंटिस के पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 16 नवंबर 2022 है. वहीं इन पदों के लिए आवेदन शुल्क भरने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2022 तय की गई है. इंडियन रेलवे के इन अपरेंटिस पदों पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिसका पता है – plw.indianrailways.gov.in इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 295 पद भरे जाएंगे.
डीपाएसडीएई रिक्रूटमेंट
डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी डायरेक्ट्रेट ऑफ परचेज एंड स्टोर्स में जूनियर परचेज असिस्टेंट के पद पर भर्ती निकली है. इन पदों पर अप्लाई करने के लिए भारत सरकार परमाणु ऊर्जा विभाग खरीद निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. वेबसाइट का पता ये है – dpsdae.gov.in आवेदन करने की लास्ट डेट 10 नवंबर 2022 है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 70 पद भरे जाएंगे.
पुलिस कांस्टेबल भर्ती
कर्नाटक स्टेट पुलिस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने सशस्त्र पुलिस कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी निकाली हैं. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 नवंबर 2022 कर दी गई है. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 3484 पद भरे जाएंगे. आवेदन करने के लिए केएसपी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं, जिसका पता है – ksprecruitment.in
यह भी पढ़ें-
बैंक में नौकरी पाने का गोल्डन चांस
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI