Renowned Egyptian Islamic Scholar Yusuf Al-Qaradawi Dies Aged 96

Yusuf al-Qaradawi Death: ‘मुस्लिम ब्रदरहुड’ के आध्यात्मिक नेता माने जाने वाले मिस्र (Egypt) मूल के मौलवी यूसुफ अल-करजावी (Yusuf al-Qaradawi) का 96 साल की उम्र में कतर (Qatar) में निधन हो गया. उनके आधिकारिक ट्वीटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया गया कि उन्होंने अपने पूरे जीवन इस्लाम और उसकी सीख को दुनिया को बताया. उन्होंने लिखा कि हमारी अल्लाह से दरख्वास्त है कि वह उन्हे जन्नत अता फरमाएं.

उनके बेटे अब्दुल रहमान यूसुफ अल-करजावी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस खबर की पुष्टि की. 2015 में मिस्र में उनकी गैर मौजूदगी में उन पर सरकार ने मुकदमा चलाया और उनको मौत की सजा सुनाई.

 

 

Source link

By jaghit