Food For Energy In Fasting Fruit Cream Recipe What Fruit Goes Well With Cream Fruit

Food For Energy In Fasting Fruit Cream Recipe What Fruit Goes Well With Cream Fruit

Fruit Cream Recipe: ज्यादातर लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि व्रत में ऐसा क्या खाया जाए, जिससे शरीर को एनर्जी भी मिले और खाने में स्वाद भी आए. व्रत में आप फ्रूट क्रीम खा सकते हैं. मीठी और ताजा फलों से भरपूर फ्रूटक्रीम खाने में बहुत टेस्टी लगती है.

गर्मियों में लोग स्वीट डिश के तौर पर या घर में मेहमानों के आने पर फ्रूट क्रीम बनाकर खाते हैं. फ्रूट क्रीम में आप अपनी पसंद के फल और मेवा डालकर खा सकते हैं. इससे व्रत वाले दिन शरीर में एनर्जी बनी रहेगी. बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को फ्रूटक्रीम का स्वाद बहुत अच्छा लगता है.

आइये जानते हैं कैसे बनाएं हेल्दी और एकदम टेस्टी फ्रूट क्रीम और इसमें कौन-कौन से फल डाले जाते हैं? 

फ्रूट क्रीम बनाने के लिए सामग्री 

फ्रूट क्रीम बनाने के लिए आपको 400 ग्राम ताजा मिल्क क्रीम चाहिए. इसमें करीब 70 ग्राम चीनी पाउडर डालें. आप अपनी पसंद और सीजन के हिसाब से फल जैसे 1 सेब, 1 पका मीठा आम, 1 अनार के दाने, थोड़े पके अंगूर, 2 बड़े केला डाल सकते हैं. आप मेवा भी मिला सकते हैं. करीब 6-7 काजू, 6-7 बादाम, 2 टेबल स्पून किशमिश इसमें डाल सकते हैं.

फ्रूट क्रीम बनाने की रेसिपी 

1- फ्रूट क्रीम तैयार करने के लिए सबसे पहले क्रीम को व्हिप मशीन से व्हिप कर लें. 
2- क्रीम को हल्की गाढ़ी होने तक व्हिप करना है. अब क्रीम में चीनी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें. आप चाहें तो क्रीम को फ्रिज में रख दें.
3- अब फ्रूट में डालने वाले सारे फलों को अच्छी तरह से धोकर और छीलकर बारीक काट लें. 
4- केला और अंगूर को भी छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. 
5- अनार को छीलकर दाने निकाल लें. अगर आपको अनार का स्वाद पसंद नहीं है या एकदम सॉफ्ट क्रीम बनानी है तो अनार छोड़ सकते हैं.
6- काजू-बादाम को भी छोटे टुकड़ों में काट लें और किशमिश को साफ कर लें. 
7- कटे हुए सारे फलों को व्हिप की गई क्रीम में अच्छी तरह चलाते हुए मिला दें. 
8- इसके बाद सारे ड्राईफ्रूट्स मिला दें और क्रीम को अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 
9- तैयार है फल और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर फ्रूट क्रीम. आप इसे फ्रिज में रखकर कई दिनों तक खा सकते हैं. 
10- घर आने वाले मेहमानों को फ्रूट क्रीम सर्व करें. सर्विंग के दौरान थोड़े अनार के दाने फ्रूट क्रीम पर डालकर गार्निश करें.

ये भी पढ़ें:

नवरात्रि व्रत के लिए आलू की 3 स्पेशल रेसिपी, स्वाद भी मिलेगा और एनर्जी भी मिलेगी

बच्चों को एप्पल खिलाने का आसान तरीका, इस तरह स्वाद से खाएंगे

Source link

More From Author

Renowned Egyptian Islamic Scholar Yusuf Al-Qaradawi Dies Aged 96

Renowned Egyptian Islamic Scholar Yusuf Al-Qaradawi Dies Aged 96

4,129 New Corona Cases Found In Country , Weekly Infection Rate Decreased To 1.61 Percent

4,129 New Corona Cases Found In Country , Weekly Infection Rate Decreased To 1.61 Percent