Red Eyes Infection Do You Always Have Red Eyes You Will Get Complete Relief By Trying This Kitchen Item

Red Eyes Infection: दिनभर कम्प्यूटर का काम करते हुए या फिर बाहर की धूल-मिट्टी के कारण कई बार आंखें लाल हो जाती हैं. जिस वजह से आंखों में जलन और इंफेक्शन की शिकायत हो जाती है. कुछ लोगों की हमेशा ही आंखें लाल रहती हैं. लोकिन आंखों की समस्या को नजरअंदाज करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है. क्योंकि हमारी आंखें काफी नाजुक होती है और सुबह से लेकर रात तक ये काम करती रहती हैं. ऐसे में जरूरी है कि समय रहते हमेशा आंखों का ख्याल रखा जाए. कई बार सुबह उठने के बाद भी आंखें जरूरत से लाल नजर आने लगती हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि अगर काफी लंबे समय से आपकी आंखें लाल हो रही हैं तो इसे कंजक्टीवाइटिस इंफेक्शन कहते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इस समस्या से आप घर पर ही कैसे निजात पा सकते हैं. आपकी रसोई में ही मौजूद कुछ चीजों से आंखों के लालपन से छुटकारा पा सकते हैं. 

इन चीजों को आजमाने से लाल आंखों की समस्या से मिलेगा छुटकारा

आंखों की रेडनेस को कम करने के लिए एलोवेरा जैल का उपयोग करने से काफी आराम मिलेगा. बस एक बाउल में थोड़ा सा पानी लेकर उसमें एलोवेरा जैल मिला लें. इसके बाद दो रूई के टुकड़ें लें और पानी में डुबोकर फ्रिज में रख दें. अब एक घंटे बाद इन रूई के टुकड़ों को आंखों के ऊपर कम से कम बीस मिनट तक लगाएं. इसको लगाने के बाद आखों की रेडनेस कम हो जाएगी. आंखों की समस्या के लिए एलोवेरा जेल काफी कारगर होता है. इसके अलावा हर किसी की रसोई में दूध हमेशा रहता है, आंखों की रेडनेस को खत्म करने के लिए एक कटोरी में हल्का गर्म दूध और शहद मिला लें. इसमें रूई का टुकड़ा डालकर आंखों पर रख लें. रूई को कम से कम आधे घंटे तक आंखों पर लगाने से आपको काफी आराम महसूस होगा. 

लाल आंखों की दिक्कत में टी बैग्स होंगे फायदेमंद

अगर आपकी आंखें लाल हो रही है या फिर सूज रही है तो ग्रीन टी के बैग्स काफी फायदेमंद रहते है. बस आपको इन टी बैग्स को थोड़ी देर फ्रीज में रखकर यूज कर लेना है. दिन में दो बार कम से कम बीस मिनट तक टी बैग्स को आंखों पर लगाने से काफी रिलैक्स मिलता है. इसके अलावा अरंडी का तेल भी आंखों के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. अगर आंखों में रेडनेस हो रही है या फिर जलन हो रही है तो कैस्टर ऑयल यानि अरंडी का तेल डालने पर फायदा मिलता है. ध्यान रखें कि इस तेल को आंखों में सिर्फ एक या दो बूंद ही डालें. ज्यादा तेल डालने से नुकसान हो सकता है. आंखों की दिक्कत को जितना जल्दी हो सके ठीक कर लें, ज्यादा दिन तक आंखों की समस्या घातक रूप ले सकती है.

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: