Rajasthan Congress Political Crisis Legislature Party Meeting Canceled After Rebel

Rajasthan Congress Political Crisis Legislature Party Meeting Canceled After Rebel

Rajasthan Congress Politcal Crisis: राजस्थान कांग्रेस में सीएम अशोक गहलोत कैंप के विधायकों ने केंद्रीय नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दी है. उन्होंने नए सीएम चुने जाने के लिए दिल्ली से भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों की बैठक में आने से इंकार कर दिया. जिसके बाद रविवार रात को होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है. 

सीएम आवास में होने वाली विधायक दल की बैठक में विधायकों ने न सिर्फ आने से इंकार कर दिया बल्कि वह इस बैठक के विरोध में राजस्थान के स्पीकर सीपी जोशी के सरकारी आवास पर अपना इस्तीफा लेकर पहुंच गये. सूत्रों ने बताया कि जब सीएम गहलोत से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि विधायक दल की होने वाली बैठक रद्द नहीं की गई है बल्कि विधायकों ने इस बैठक में शामिल होने से इंकार कर दिया.

वहीं सीपी जोशी के आवास के सूत्रों ने बताया कि वो अभी स्थिति का आंकलन कर रहे हैं और वह जल्द ही इस मामले पर चर्चा करके कोई निर्णय ले सकते हैं. वहीं केंद्रीय पर्यवेक्षक अजय माकन ने मीडिया से कहा कि हम वापस दिल्ली नहीं जा रहे हैं. हम पूरी रात हर विधायक से एक-एक करके बातचीत करेंगे. हमें कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राजस्थान कांग्रेस के विधायकों से बातचीत करने को कहा है.

क्या सचिन पायलट के नाम पर हुई बगावत?
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन को ऑब्जर्वर और इंचार्ज बनाया गया था. इस बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे, अजय माकन, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत 25 विधायक सीएम आवास पर पहुंच गए थे लेकिन पायलट के नाम को लेकर राजस्थान के विधायकों ने बगावत कर दी.

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में बगावत! स्पीकर सीपी जोशी को गहलोत कैंप के विधायकों ने सौंपा इस्तीफा

Rajasthan Politics: राजस्थान कांग्रेस में बगावत पर अशोक गहलोत का पहला रिएक्शन, बोले- ये विधायकों का मूव

Source link

More From Author

Mukul Rohatgi By Saying Thank You And Rejects Attorney General Offer Of Central Government

Mukul Rohatgi By Saying Thank You And Rejects Attorney General Offer Of Central Government

​​BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली 72 पद पर वैकेंसी, जल्द करें अप्लाई

Notification Has Been Issued For The New Recruitment Process For Many Posts In UCO Bank