Rajasthan CM Ashok Gehlot Hold Meeting With Congress Legislature Party, He May Contest Congress President Election


Rajasthan Congress MLA Meeting: कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) में राजस्थान सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) नामांकन दाखिल कर सकते हैं. इस बात के संकेत उन्होंने मंगलवार देर रात को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दिए. सीएम गहलोत ने इस बैठक में कहा कि मैं आखिरी बार राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करूंगा. अगर राहुल गांधी नहीं माने तो फिर आलाकमान की ओर से जो निर्देश दिया जाएगा उसके लिए आपको (विधायकों को) तकलीफ दूंगा.

सीएम ने आगे कहा कि आपको दिल्ली आकर फिर मेरा फॉर्म भरवाना होगा. इस बैठक में सभी विधायकों ने सीएम से कहा कि आपको यहीं रहना है. तो अशोक गहलोत ने दिया जवाब कि मैं कुछ भी बन जाऊं, लेकिन राजस्थान नहीं छोडूंगा. कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ के सिद्धांत के बाद अब ये सवाल उठ रहा है कि सीएम अशोक गहलोत अगर अध्यक्ष बनते हैं तो राजस्थान का सीएम कौन बनेगा. 

सचिन पायलट पहुंचे कोच्चि

फिलहाल राजस्थान के मुख्यमंत्री के लिए सचिन पायलट और सीपी जोशी का नाम आगे चल रहा है. सीपी जोशी इस समय राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष हैं. पहले से तय कार्यक्रम के कारण राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट (Sachin Pilot) भारत जोड़ो यात्रा के लिए कोच्चि पहुंचे हैं. सचिन पायलट कोच्चि में राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे.

सोनिया गांधी से करेंगे मुलाकात

वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार को दिल्ली जाकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी ने सीएम अशोक गहलोत से कहा था कि वह अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ें. इस पर सीएम गहलोत ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस से राहुल गांधी को ही दोबारा अध्यक्ष पद संभालने का प्रस्ताव पास करा दिया था. 

अशोक गहलोत लड़ेंगे अध्यक्ष का चुनाव

सीएम गहलोत अब राहुल गांधी को मनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अगर राहुल नहीं मानें तो अशोक गहलोत अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं. यहां ये भी बता दें कि, राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना कम है. कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है क्योंकि वह भारत जोड़ो यात्रा के बीच से दिल्ली नहीं लौटेंगे. 

ये यात्रा अभी केरल में है और इसके बाद 29 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश करेगी. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है और नामांकन के लिए उम्मीदवार का खुद मौजूद रहना जरूरी है. ऐसे में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के चुनाव ना लड़ने को लेकर भी स्थिति तकरीबन साफ हो गई है. 

ये भी पढ़ें- 

Exclusive: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव लड़ेंगे अशोक गहलोत! सचिन पायलट नहीं, इस नेता को सीएम बनाने की जताई इच्छा

Congress Presidential Election: कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जयराम रमेश ने थरूर पर किया तंज, जानें क्या कहा



Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: