Railways cuts Passenger Trains Ticket prices by half here are details

Passenger Trains Ticket: भारतीय रेलवे ने जनता को बड़ी राहत देते हुए टिकट की कीमतों में भारी कटौती की है. यह फैसला पैसेंजर ट्रेनों के लिए लिया गया. इस फैसले के चलते टिकट की कीमतें 40 से 50 फीसदी तक घट गई हैं. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) का यह फैसला पैसेंजर ट्रेनों पर लागू होगा. कोविड-19 लॉकडाउन के बाद शुरू की गई ट्रेन सर्विस में इन पैसेंजर ट्रेनों का किराया दोगुना कर दिया गया था. 

एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर देना पड़ रहा था किराया 

पैसेंजर ट्रेनों का किराया कम करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी. पैसेंजर एसोसिएशन भी इस बढ़े हुए किराए के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. उन्हें अनावश्यक रूप से बढ़े हुए किराए का भुगतान करना पड़ रहा था. उन्हें पैसेंजर ट्रेनों के लिए भी एक्सप्रेस ट्रेन के बराबर किराए का भुगतान करना पड़ रहा था. इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों की जेब ढीली हो रही थी. 

न्यूनतम 30 रुपये हो गई थी टिकट की कीमत 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, पैसेंजर और मेमू ट्रेन के सेकंड क्लास का किराया कोविड 19 (COVID-19) के बाद न्यूनतम 10 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया था. साथ ही इन्हें पैसेंजर ट्रेन की बजाय एक्सप्रेस स्पेशल (Express Specials) और मेमू/डेमू एक्सप्रेस (MEMU/DEMU Express) का नाम दिया गया था. अब इस सिस्टम को खत्म कर दिया गया है. यह फैसला मंगलवार, 27 फरवरी से ही लागू माना जाएगा. रेलवे ने नोटिफिकेशन के जरिए इस निर्णय की सूचना सभी बुकिंग रिजर्वेशन सुपरवाइजर्स को दे दी गई है.

सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा फैसला 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (MEMU) ट्रेन और जीरो नंबर से शुरू होने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों का किराया 50 फीसदी तक घटा दिया गया है. साथ ही अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम एप (UTS App) पर भी किराए में बदलाव किए गए हैं. यह बदला हुआ किराया देश भर में उन सभी एक्सप्रेस स्पेशल और मेमू ट्रेन पर लागू होगा, जिन्हें पहले पैसेंजर ट्रेन कहा जाता था. चार साल पहले कोविड 19 में लगे लॉकडाउन (Covid 19 Lockdown) के चलते रेलवे को अपनी सभी ट्रेन बंद करनी पड़ी थीं. लॉकडाउन के बाद जब रेलवे ने दोबारा धीरे-धीरे ट्रेन सेवा शुरू की तो लोगों को बढ़े हुए किराए का झटका लगा था.

ये भी पढ़ें 

Mule Accounts: म्यूल अकाउंट बन रहे साइबर क्राइम का हथियार, ऐसे लगा रहे लोगों को चूना

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: