Rahul Dravid Son Samit Selected In Karnataka's Under-19 Squad For 2023 Vinoo Mankad Trophy

Rahul Dravid Son Samit In Karnataka’s Under-19 Squad: भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच और पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ क बेटे समित भी पिता की राह पर निकल पड़े हैं. समित को वीनू मांकड़ ट्रॉफी 2023 के लिए कर्नाटक की 15 सदस्यीय अंडर-19 टीम का हिस्सा बनाया गया. यह वनडे टूर्नामेंट है, जिसमें समित धमाल मचाने के लिए मैदान पर उतरेंगे. टूर्नामेंट 12 से 20 अक्टूबर के बीच हैदराबाद में खेला जाएगा. 

समित इससे पहले कर्नाटक के लिए अंडर-14 कॉम्पीटिशन में खेल चुके हैं. लेकिन अंडर-19 के लिए समित पहली बार मैदान पर उतरेंगे. इस बार उन्हें कुछ सीनियर क्रिकेट का अनुभव मिलेगा. राहुल द्रविड़ ने भी अपने करियर की शुरुआत में स्टेट लेवल के लिए अंडर-15, अंडर-17 और अंडर-19 में खेला है. 

बड़े बेटे समित के अलावा द्रविड़ के छोटे बेटे अन्वय भी क्रिकेट खेलते हैं. अन्वय को इस साल जोनल टूर्नामेंट के लिए कर्नाटक अंडर-14 टीम का कप्तान बनाया गया था. दोनों ही बेटे पिता की राह पर चलते हुए दिख रहे हैं. 

बेटे को खेलता नहीं देख सकेंगे राहुल द्रविड़ 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. भारतीय हेड कोच की भूमिका निभाने वाले राहुल द्रविड़ विश्व कप में टीम इंडिया के साथ व्यस्त होंगे. वहीं वीनू मांकड़ ट्रॉफी की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी. ऐसे में विश्व कप के चलते वो बेटे समित को अंडर-19 टूर्नामेंट में खेलता हुआ नहीं देख सकेंगे. 

भारत के लिए दिग्गज बल्लेबाज़ रहे राहुल द्रविड़ 

राहुल द्रविड़ भारत के लिए दिग्गज बल्लेबाज़ों में शुमार रहे. उन्होंने 1996 से 2012 तक भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला. इस दौरान द्रविड़ ने 164 टेस्ट और 344 वनडे खेले. टेस्ट की 286 पारियों में उन्होंने 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए, जिसमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा वनडे की 318 पारियों में उन्होंने 39.16 की औसत से 10889 रन स्कोर किए, जिसमें उनके बल्ले से 12 शतक और 83 अर्धशतक निकले. 

 

ये भी पढ़ें…

‘अब तो सारे जवाब मिल गए होंगे’, केएल राहुल को क्यों कहना पड़ा ऐसा

Source link

By jaghit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

%d bloggers like this: