Priyanka Gandhi Slams BJP Government Tejashwi Yadav Land For Job Scam Case CBI | Land For Job Scam: प्रियंका गांधी बोलीं

Priyanka Gandhi On Tejashwi Yadav: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार (11 मार्च) को आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार विपक्ष की न झुकने वाली आवाजों को दबाने में लगी है और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के खिलाफ जांच एजेंसियों की कार्रवाई इसका एक हिस्सा है. 

सीबीआई ने कथित नौकरी के बदले जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ के लिए तेजस्वी यादव को पेश होने के लिए समन भेजा है. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘बीजेपी सरकार विपक्ष की मुखर आवाजों से इतनी भयभीत क्यों है? बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर एजेंसियों की कार्रवाई इसी राजनीति से प्रेरित है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘जनता सब देख रही है, इसका हिसाब लेगी.’’ दरअसल आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के शनिवार को कथित ‘नौकरी के बदले जमीन’ घोटाले को लेकर में सीबीआई के सामने पेश होने की संभावना नहीं है और उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए नयी तारीख की मांग की है.  

तेजस्वी यादव ने क्या कहा? 

सीबीआई ने हाल ही में आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ की थी. यह मामला रेलवे में कथित तौर पर नौकरी पाने के लिए लालू के परिवार और उनके सहयोगियों को तोहफे में जमीन देने या सस्ती जमीन बेचने से संबंधित है. तेजस्वी यादव ने अपने माता-पिता से हाल में हुई पूछताछ के बाद आरोप लगाया था कि जांच एजेंसियां केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही हैं. 

‘लोकतंत्र की हत्या का प्रयास’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार विपक्षी नेताओं के खिलाफ जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या के ‘कुटिल प्रयास’ कर रही है. उन्होंने भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद के परिवार के ठिकानों पर ईडी के छापों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा था. बता दें कि सीबीआई ने मामले में आपराधिक षड्यंत्र और भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. 

ये भी पढें- Lalu Yadav के करीबियों के यहां ED की छापेमारी पर CM नीतीश की चुप्पी ने बढ़ाई सियासी हलचल, क्या RJD से होने लगा है मोहभंग?

Source link

By jaghit