Narendra Modi Northeast Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 18 दिसंबर, 2022 को नॉर्थ ईस्ट राज्यों में रहे और उन्होंने मेघालय और त्रिपुरा का दौरा किया. इन दोनों राज्यों के दौरे के दौरान उन्होंने विकास को एक मुद्दा बना दिया. इसके साथ ही सीमाओं पर की जाने वाली विकास परियोजनाओं का भी जिक्र किया. इसके साथ ही उन्होंने विपक्षी दलों के लिए मुद्दा दे दिया है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 8 साल के कार्यकाल में पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास की राह में आयी सभी बाधाओं को दूर कर दिया है. चुनावी राज्य त्रिपुरा और मेघालय में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में हवाई संपर्क में सुधार से कृषि निर्यात बढ़ा है, जिससे किसानों को लाभ हुआ है. अगरतला में उन्होंने कहा कि त्रिपुरा पहले संघर्ष के लिए जाना जाता था लेकिन साल 2018 में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अब यह विकास, संपर्क और स्वच्छता के लिए जाना जाता है.
पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें
अगरतला के स्वामी विवेकानंद मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि प्रदेश ‘लॉजिस्टिक हब’ बनता जा रहा है और त्रिपुरा पूर्वोत्तर में व्यापार के नए प्रवेश द्वार के रूप में भी उभर रहा है, जो थाईलैंड, म्यांमा समेत अन्य दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों से जुड़ा होगा.
News Reels
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर को बांग्लादेश से जोड़ने वाली 15 किलोमीटर लंबी अगरतला-अखौरा रेलवे परियोजना अगले साल पूरी हो जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘त्रिपुरा में बीजेपी के सत्ता में आने के बाद बुनियादी ढांचे में करोड़ों रुपये का निवेश किया गया है. नेशनल हाईवे को बड़े पैमाने पर नया रूप दिया जा रहा है.’’ साथ ही उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनने के बाद राज्य में अवसर बढ़ते जा रहे हैं.
विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में बीजेपी के सत्ता में आने से पहले गरीबों का राशन लूटा जाता था. उन्होंने कहा, ‘‘अब गरीब लोगों को उनके हक का राशन बिना किसी परेशानी के मिल रहा है. उन्हें पिछले 3 साल से मुफ्त राशन मिल रहा है.’’
मोदी ने दावा किया कि विकास में लंबे समय तक मूल लोगों को दरकिनार किया गया. उन्होंने कहा, ‘‘वे (विपक्षी दल) नकारात्मकता फैलाने में उस्ताद हैं, जब राज्य को एस्केलेटर की जरूरत थी तो वे रिवर्स गियर खींच रहे थे.’’
इससे पहले, उन्होंने चुनावी राज्य में 4,300 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी और ग्रामीण) के तहत दो लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए ‘‘गृह प्रवेश’’ कार्यक्रम की शुरुआत की.
उन्होंने खैरपुर से अमतली तक अगरतला बाईपास के चौड़ीकरण कार्यों की शुरुआत की, जो शहर में यातायात भीड़ भाड़ कम करेगा. उन्होंने स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट और अगरतला गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज तथा आईजीएम अस्पताल (अगरतला) का भी उद्घाटन किया. उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएम-जीएसवाई) तीन के तहत कुल 323 किलोमीटर की 32 सड़क और 542 किलोमीटर की 112 सड़क परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी.
मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में स्वच्छता अभियान एक जन आंदोलन बन गया है और इसके परिणामस्वरूप त्रिपुरा देश के छोटे राज्यों में सबसे साफ-स्वच्छ राज्य के रूप में उभरा है.
इससे पहले, शिलॉंग में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए की सरकार ने पूर्वोत्तर के विकास की राह में आई कई बाधाओं को ‘रेड कार्ड’ दिखाया है. प्रधानमंत्री ने अपने 26 मिनट के भाषण में कहा, ‘‘भ्रष्टाचार, भेदभाव, हिंसा और वोटबैंक की राजनीति जैसी बाधाओं को हटाया गया.’’
मोदी ने कहा, ‘‘पहले पूर्वोत्तर को बांटने के प्रयास किए गए लेकिन अब हम इस तरह के प्रयासों को रोक रहे हैं.’’ उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और उनकी नींव भी रखी. जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें ‘न्यू शिलॉंग टाउनशिप’ में भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम)-शिलॉंग भी शामिल है.